28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : ट्रेन में रामजन्म हत्याकांड की जांच एसआईटी करेगी

पटना : पाटलिपुत्र ट्रेन में रविवार को हुई हत्याकांड मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक एसआईटी का गठन किया गया है. एडीजी (रेल) आलोक राज के आदेश पर इस मामले की तफ्तीश गहराई से करने के लिए रेल (पूर्वी) डीएसपी भगवान प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में इस एसआईटी का गठन किया गया है. […]

पटना : पाटलिपुत्र ट्रेन में रविवार को हुई हत्याकांड मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय एक एसआईटी का गठन किया गया है. एडीजी (रेल) आलोक राज के आदेश पर इस मामले की तफ्तीश गहराई से करने के लिए रेल (पूर्वी) डीएसपी भगवान प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में इस एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी को जल्द से जल्द इस मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है.
इस केस के आइओ दारोगा सुरेश राम को बनाया गया है. गौरतलब है कि मृतक रामजन्म यादव की पत्नी की एफआईआर दर्ज कराने के बाद यह मामला बेहद गंभीर हो गया है, जिसमें मोकामा विधायक अनंत सिंह पर सीधा आरोप लगाया गया है. विधायक पर हत्याकांड की पूरी साजिश रचने और उनके ही इशारे पर गोली मारने का आरोप लगाया गया है.
एसआईटी की जांच के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पायेगा. अगर विधायक की संलिप्तता सामने आती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
इलाके में बरकरार है दो गुटों के बीच तनाव : कुख्यात की हत्या के बाद पंडारक इलाके में तनाव का माहौल बरकरार है, जिसको लेकर पुलिस गश्त तेज कर दी गयी है. हत्या का आरोप स्थानीय विधायक पर लगने के बाद उनके समर्थकों के बीच भी आक्रोश पनप रहा है. अप्रिय वारदात की आशंका पर खुफिया विभाग भी अलर्ट है. इधर, स्थानीय पुलिस कुख्यात की हत्या के विरोध में सड़क जाम व उपद्रव करने वालों की तलाश में जुटी है. सूत्रों की मानें, तो कुख्यात के दाह-संस्कार में सैकड़ों समर्थकों ने भाग लिया था. मौके पर ईंट का जवाब पत्थर से देने की आवाज उठी थी. शांति कायम रखना चुनौती बनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें