Advertisement
बिहार : तीन साल में होंगे 19 हजार करोड़ खर्च
एमएमजीएसवाई l 17 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाने का लक्ष्य िनर्धािरत पटना : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अगले तीन साल में 17 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सड़क निर्माण पर 19 हजार करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है. अगले तीन वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर 2020-21 तक में […]
एमएमजीएसवाई l 17 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क बनाने का लक्ष्य िनर्धािरत
पटना : मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में अगले तीन साल में 17 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. सड़क निर्माण पर 19 हजार करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है. अगले तीन वित्तीय वर्ष 2018-19 से लेकर 2020-21 तक में 17345 किलोमीटर सड़क निर्माण होगा. अभी ग्रामीण कार्य विभाग एक किलोमीटर सड़क के निर्माण पर करीब 80 लाख खर्च करता है.
सरकार ने अगले तीन साल में राज्य के सभी बसावटों में पक्की सड़क पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. विभाग ने इसके लिए रोडमैप बना लिया है. सड़क निर्माण के लिए राशि की व्यवस्था भी कर ली है.
सड़क निर्माण पर होनेवाले खर्च के लिए सरकार बजट में तो व्यवस्था करेगी ही साथ ही 4171.20 करोड़ विश्व बैंक से तथा 8 हजार करोड़ ब्रिक्स नेशनल डेवलपमेंट बैंक से राशि ली जायेगी. नाबार्ड से भी राशि ली जा रही है. चालू वित्तीय वर्ष में एमएमजीएसवाई में 5700 किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य है. इस पर 6500 करोड़ से अधिक खर्च होना है.
ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के अनुसार अगले तीन साल में ग्रामीण क्षेत्रों में बारहमासी सड़क बना दी जायेगी. आवागमन को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लक्ष्य को लेकर हम काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोडमैप के अनुसार काम होगा. सरकार ने जो लक्ष्य तय किया है उसे हर हाल में पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement