14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को मिला कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड

बिहार लोक शिकायत अधिनियम पटना : इनोवेशन (नवाचारी) के रूप में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम (बीपीजीआरए) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को ‘कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड’ मिला है. सोसाइटी की ओर से अपर मिशन निदेशक डॉ प्रतिमा ने 20 जनवरी को विज्ञान भवन, नयी […]

बिहार लोक शिकायत अधिनियम
पटना : इनोवेशन (नवाचारी) के रूप में बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम (बीपीजीआरए) को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को ‘कलाम इनोवेशन इन गवर्नेंस अवार्ड’ मिला है. सोसाइटी की ओर से अपर मिशन निदेशक डॉ प्रतिमा ने 20 जनवरी को विज्ञान भवन, नयी दिल्ली में आयोजित समारोह में इस पुरस्कार को ग्रहण किया.
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सेंटर, नयी दिल्ली द्वारा स्थापित यह पुरस्कार प्रशासन में इनोवेशन के लिए दिया जाता है. पुरस्कार मिलने पर डॉ प्रतिमा ने कहा कि अधिनियम के प्रति आम लोगों द्वारा जताये गये विश्वास से काफी प्रेरणा मिली है. इसकी उपयोगिता को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है. डॉ. प्रतिमा ने बताया कि यह अधिनियम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन और जनशिकायतों के त्वरित निवारण की उनकी सोच कामूर्त रूप है. इसके उद्देश्यों को हासिल करने का पूरी तत्परता से प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार व सचिव अतीश चंद्रा के प्रति विशेष आभार प्रकट किया और कहा कि अधिनियम को इनके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और नियमित निगरानी के कारण ही बेहतर ढंग से लागू किया जा सका है. यह पुरस्कार इस अधिनियम को जनोपयोगी बनाने में राज्य भर में लगी पूरी टीम की मेहनत और कार्यनिष्ठा का प्रतिफल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें