Advertisement
बिहार : पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, एक जवान शहीद
औरंगाबाद/गया : छकरबंधा में मंगलवार की शाम एरिया डोमिनेशन को निकली कोबरा-205 की टीम और घात लगाकर बैठे नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है. मुठभेड़ छकरबंधा और मदनपुर बॉर्डर के जंगली और पहाड़ी इलाके में हुई. शाम को कोहरे […]
औरंगाबाद/गया : छकरबंधा में मंगलवार की शाम एरिया डोमिनेशन को निकली कोबरा-205 की टीम और घात लगाकर बैठे नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया. मुठभेड़ में तीन नक्सलियों के भी मारे जाने की सूचना है.
मुठभेड़ छकरबंधा और मदनपुर बॉर्डर के जंगली और पहाड़ी इलाके में हुई. शाम को कोहरे घना होने पर नक्सली क्राॅस फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गये. इसके बाद कोबरा की टीम के जवान सर्च में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार, शाम को करीब पांच बजे कोबरा की टीम एरिया डोमिनेशन के लिए निकली थी.सूत्रों का कहना है कि उन्हें क्षेत्र में नक्सलियों के जुटने की सूचना भी मिली थी. डोमिनेशन को निकली टीम जैसे ही छकरबंधा-मदनपुर की सीमा से सटे गुरमू कचनार के उत्तर-पश्चिम में लंगुराही के निकट पहुंची तो नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया. खुद को घिरा हुआ देख और नक्सलियों पर नजर पड़ते ही कोबरा की टीम ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. करीब 45 मिनट तक की हुई क्रॉस फायरिंग में आगे-आगे चल रहे एक जवान को गोली लग गयी.
गोली उसके सिर में लगी. गोली लगते ही कोबरा के अन्य जवान उसे कवर करते हुए सुरक्षित स्थान मदनपुर ले गये और उच्च अधिकारियों को सूचना दी. रांची से तत्काल प्रभाव से हेलिकाॅप्टर मदनपुर पहुंचा और घायल को लेकर रांची के लिए उड़ गया. सूत्रों का कहना है कि रांची पहुंचते ही जवान ने दम तोड़ दिया.
बताया जाता है कि शहीद होनेवाले जवान आशीष पात्रा हैं. इधर, सूत्रों का कहना है कि 45 मिनट तक चली गोलीबारी में नक्सलियों को भी नुकसान उठाना पड़ा है. घटनास्थल पर अंधेरा होने तक दोनों ओर से फायरिंग ताबड़तोड़ हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement