17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : दर्जनों शिकायतें, नहीं हो रही कार्रवाई

आईसीडीएस : निदेशक ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को लिखा पत्र पटना : समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय से भेजी जाने वाली शिकायतों को जिलास्तरीय अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. समाज कल्याण मंत्री, विभागीय प्रधान सचिव आदि माध्यमों से आने वाली शिकायतों को जिलों में तैनात पदाधिकारियों के पास भेजी जाती हैं. ताकि […]

आईसीडीएस : निदेशक ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को लिखा पत्र
पटना : समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) निदेशालय से भेजी जाने वाली शिकायतों को जिलास्तरीय अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. समाज कल्याण मंत्री, विभागीय प्रधान सचिव आदि माध्यमों से आने वाली शिकायतों को जिलों में तैनात पदाधिकारियों के पास भेजी जाती हैं.
ताकि हकीकत जांचने के बाद उसकी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी जाये. परंतु जिला स्तर पर शिकायतों की जांच नहीं हो रही है. रिपोर्ट की आस में निदेशालय के अधिकारी रिमाइंडर पर रिमाइंडर जिलों को भेज रहे हैं. पिछले करीब दो सप्ताह में दो दर्जन से अधिक जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस बाबत पत्र लिखा जा चुका है.
एक अनुमान के मुताबिक एक-एक जिले के पास दो-दो दर्जन शिकायतें लंबित पड़ी हैं. डीपीओ को भेजे गये पत्रों की प्रतिलिपि उस जिले के जिलाधिकारियों को भी भेजी जा रही है.
चयन में गड़बड़ी की शिकायतें : सबसे अधिक सहायिकाओं के चयन में गड़बड़ी को लेकर शिकायतें हैं. हाजिरी काट देना, केंद्र को दूसरे जगह स्थानांतरित कर देना, बाल विकास पदाधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप आदि शामिल हैं.
इन जिलों को लिखा गया है पत्र
l भागलपुर l बक्सर
l शेखपुरा l भोजपुर
l खगड़िया l मुंगेर l बांका
l नालंदा l जमुई l रोहतास l पटना l सारण l सीवान
l गया l लखीसराय
l औरंगाबाद l जहानाबाद
l अरवल l नवादा l वैशाली
l दरभंगा आदि.
जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश
आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित शिकायतों की कमी नहीं है. ये शिकायतें मंत्री के माध्यम से, प्रधान सचिव के माध्यम से, मुख्यमंत्री कार्यालय के माध्यम से भी निदेशालय को मिलती हैं.
जाहिर है जांच कराकर मामले के निस्तारण की जिम्मेदारी भी निदेशालय की होगी. निदेशालय स्तर से जिलों को दी जाने वाली शिकायतों पर जिला कार्यक्रम अधिकारी गौर नहीं फरमा रहे हैं. तभी तो जांच रिपोर्ट निदेशालय तक नहीं पहुंच रही है. आईसीडीएस के निदेशालय ने इसके लिये जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने जल्द से जल्द रिपोर्ट तलब की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें