पटना : बिहार में कानूनऔर व्यवस्था को लेकर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ आज जगह-जगह रेलरोककर प्रदर्शन किया. जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को एनएचपरभी चक्का जाम किया.इसदौरान रेल परिचालन एवं सड़क मार्गों पर यातायातघंटों प्रभावित हुई.पटनामें जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने बड़ी पहाड़ी के पास एनएच 30 को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.
बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान जन अधिकार पार्टी के समर्थकों ने सहरसा-बैजनाथपुर एनएच 107 को भी जाम कर दिया. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शन के दौरान दानापुर आउटर पर पटना-कुर्ला एक्सप्रेस एक घंटे से अधिक समय तक रुकी रही. जन अधिकार पार्टी के समर्थकों द्वारा गया रेलवे स्टेशन पर गया-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका कर विरोध जताया. जन अधिकार पार्टी व युवा शक्ति के समर्थकों ने गया जंक्शन पर इंटरसिटी एक्प्रेस को रोका. बाद में आरपीएफ और जीआरपी ने रेल चक्का जाम को हटाया. वहीं जहानाबाद में जनशताब्दी एक्सप्रेस को घंटों रोका गया. जहानाबाद में एनएच पर भी चक्का जाम का भारी असर रहा.
पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षकएवंसांसद पप्पू यादवखुद राजेंद्र नगर टर्मिनल पर आंदोलन में शामिल हुए. इस दौरान घंटों रेल परिचालन बाधित रहा. आंदोलन के दौरान पप्पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विपक्ष दोनों मिलकर दुकान चला रहे हैं. वोट के लिए पांच लाख संविदाकर्मियों को बहाल किया, लेकिन उन्हें नियमित करने को तैयार नहीं हैं. सरकार बालू माफियाओं को गिरफ्तार नहीं कर रही है.उन्होंने कहा किप्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है. पप्पू यादव नेअल्टीमेटमदेते हुए कहा कि अगर सरकार जन अधिकार पार्टी की मांगों पर विचार नहीं करती तो 16 दिसंबर को वे संविदाकर्मियों के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे.
ये भी पढ़ें… बिहार के राज्यपाल के कार्यक्रम में गुब्बारे फटने से 4 बच्चे झुलसे
विदित हो कि जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ता आज बिहार में भ्रष्टाचार व अपराध के खिलाफ आंदालेनकररहेहै. वे संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने तथा शिक्षा व इलाज में समानता की भी मांग कर रहे थे.
ये भी पढ़ें… बिहारमें बालू खनन नीति के विरोध में सड़क पर उतरेंगे RJD कार्यकर्ता