पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सदन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रकाश पर्व के आयोजन से सभी लोग प्रसन्न थे. सिख समाज के लोगों ने बिहार की गुणगान की. उन्होंने कहा कि 351वां प्रकाश पर्व के लिए भी भव्य तैयारी होगी. उन्हाेंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए इतिहास जानना जरूरी. इस दौरान सदन में गुरू गोविंद सिंह के कार्यक्रमको लेकर हस्तक्षेप पर सीएम नीतीश कुमार ने विजय शंकर दूबेपरनाराजगीभरेलहजेमें कहा, इनको बिहार की छवि से कुछ लेना देना नहीं है.
गौर हो कि प्रकाश पर्व के लिए विधेयक पर विजय शंकर दूबे ने सवाल उठाया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया गया. किसी को उम्मीद नहीं थी कि बिहार ऐसा आयोजन करेगा. सीएम ने कहा, प्रकाश पर्व समारोह में दुनिया भर के लोग शामिल हुए.