Advertisement
बिहार में मक्का का रिकॉर्ड 38 लाख मीटरिक टन उत्पादन
पटना : कृषि के क्षेत्र में राज्य ने फिर लंबी छलांग लगायी है. वित्तीय वर्ष 2016- 17 में राज्य में मक्का सहित कुल खाद्यान का रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ है. राज्य में मक्का का उत्पादन 38.46 लाख मीटरिक टन हुआ है. उत्पादकता भी 53.35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो गयी है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने […]
पटना : कृषि के क्षेत्र में राज्य ने फिर लंबी छलांग लगायी है. वित्तीय वर्ष 2016- 17 में राज्य में मक्का सहित कुल खाद्यान का रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ है. राज्य में मक्का का उत्पादन 38.46 लाख मीटरिक टन हुआ है.
उत्पादकता भी 53.35 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो गयी है. कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने इसके लिए राज्य के किसानों को बधाई दी है. योजना एवं विकास विभाग के अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के साल 2016–17 में राज्य की मुख्य फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल खाद्यान्न का उत्पादन 185.61 लाख मीटरिक टन हुआ है तथा इसकी उत्पादकता 27.77 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. यह अब तक का रिकाॅर्ड उत्पादन है. इससे पहले वर्ष 2012–13 में मक्का की सर्वश्रेष्ठ उत्पादकता 39.75 क्विंटल प्रति हेक्टेयर था.
डॉ कुमार ने कहा कि कृषि रोडमैप में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कृषि विभाग प्रयासरत है. विभाग मुख्यमंत्री के सपने हर भारतवासी की थाली में बिहार का एक व्यंजन हो’ को साकार करने में सफल होगा. मालूम हो कि साल 2016-17 में कुल 66.85 लाख हेक्टेयर में खाद्यान की खेती की गयी. इससे 185. 61 लाख टन उत्पादन हुआ.
33.40 लाख हेक्टेयर में धान व 21.06 लाख हेक्टेयर में गेहूं तथा 7.21 लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती की गयी. राज्य में 2012 में चावल, 2013 में गेहूं तथा 2016 में आलू का रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ. 2012 में धान का 224 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तथा आलू का 729 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन हुआ, जो विश्व रिकाॅर्ड है.
– पहली बार मक्का उत्पादन में भी उपलब्धि : कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने बताया कि वर्ष 2012–13 में सबसे अधिक 178.29 लाख मीटरिक टन कुल खाद्यान्न उत्पादन हुआ था. साल 2016–17 में खाद्यान्न का रिकाॅर्ड उत्पादन हुआ है. मक्का में भी पहली बार 38.46 लाख मीटरिक टन उत्पादन प्राप्त किया गया है. पिछला सर्वश्रेष्ठ मक्का का उत्पादन वर्ष 2012–13 में हुआ था. उस वर्ष मक्का का कुल उत्पादन 27.56 लाख मीटरिक टन था.वर्ष 2016–17 में मक्का की उत्पादकता 53.35 क्विंटल प्रति हे. दर्ज की गई है, जो कि एक रिकार्ड है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement