30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में छठ के दौरान डूबने से 14 लोगों की मौत

पटना: बिहार में छठ पर्व के अंतिम दिन आज उदित होते सूर्य को अर्घ्य देते समय 14 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इनमें से भागलपुर जिले में चार लोगों, समस्तीपुर में तीन लोगों और अररिया में दो लोगों और अरवल, सीतामढ़ी, मधेपुरा, औराई एवं वैशाली जिलों में कुल पांच लोगों […]

पटना: बिहार में छठ पर्व के अंतिम दिन आज उदित होते सूर्य को अर्घ्य देते समय 14 लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. इनमें से भागलपुर जिले में चार लोगों, समस्तीपुर में तीन लोगों और अररिया में दो लोगों और अरवल, सीतामढ़ी, मधेपुरा, औराई एवं वैशाली जिलों में कुल पांच लोगों की मौत हो गयी. कलहगांव के क्षेत्राधिकारी राधा मोहन सिंह ने बताया कि भागलपुर जिले के कहलगांव पुलिस थाना इलाके में तीन लोग डूब गये. उन्होंने बताया कि जिले के एक गांव में बने तालाब के गहरे पानी में 25 वर्षीय एक महिला अर्घ्य देते समय डूब गयी. छठ पूजा में भाग लेते समय 12 वर्षीय एक लड़की गंगा नदी में डूब गयी एक अन्य व्यक्ति की मौत जन मोहम्मदपुर गांव में हुई. वहां गंगा में 12 वर्षीय एक लड़का डूब गया.

उन्होंने कहा कि 20 वर्षीय एक व्यक्ति घोघा पुलिस थाना इलाके में गंगा नदी में डूब गया. रोसेडा सब डिवीजन में पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने कहा कि समस्तीपुर जिले में भाई-बहन गांव के एक तालाब में डूब गये. लड़के की उम्र 13 और लड़की की आयु 10 वर्ष है. पुलिस ने बताया कि दलसिंहसराय पुलिस थाना इलाके के एक गांव के एक तालाब में 18 वर्षीय एक महिला डूब गयी. अररिया के एसडीपीओ के डी सिंह ने बताया कि अररिया जिले में 18 वर्षीय एक लड़के की कस्बे की एक नहर में डूबने से मौत हो गयी इसके अलावा सिमारिया गांव के एक तालाब में 25 वर्षीय एक व्यक्ति डूब गया.

यह भी पढ़ें-
राहुल गांधी की तारीफ पर भड़की जदयू, कहा- शिवसेना का बयान चौंकाने वाला है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें