Advertisement
पटना : मरने के बाद भी दो लोगों की नजर से दुनिया देखेंगी ब्रजनंदन की आंखें
समाजसेवी ब्रजनंदन सिंह की कार्निया से दो लोगों की मिलेगी रोशनी पटना : समाजसेवी व बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता ब्रजनंदन प्रसाद सिंह ने आज कुछ ऐसा कर दिखाया कि मिसाल बन गये. उन्होंने मरने के बाद अपनी दोनों आंखों को दान की इच्छा जतायी थी. उनकी ये इच्छा पूरी हो गयी. अब उनकी आंखों से […]
समाजसेवी ब्रजनंदन सिंह की कार्निया से दो लोगों की मिलेगी रोशनी
पटना : समाजसेवी व बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता ब्रजनंदन प्रसाद सिंह ने आज कुछ ऐसा कर दिखाया कि मिसाल बन गये. उन्होंने मरने के बाद अपनी दोनों आंखों को दान की इच्छा जतायी थी. उनकी ये इच्छा पूरी हो गयी.
अब उनकी आंखों से दो लोग इस दुनिया को देखेंगे. आंखें दान करने का फैसला आज भी लोग लेने से कतराते हैं जिस कारण देश से अंधता का समूल नाश नहीं हो सका है. ऐसे में ब्रजनंदन देश को नेत्रदान का संदेश देकर चले गये. उनका निधन पांच अक्तूबर की रात्रि 3 बजे एक निजी अस्पताल में हुआ. आईजीआईएमएस के क्षेत्रीय चक्षु संस्थान में ब्रजनंदन का नेत्रदान हुआ. संस्थान के विभागाध्यक्ष डॉ विभूति प्रसाद सिन्हा ने बताया कि नेत्रदान के बाद कॉर्निया सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है. उनका कॉर्निया दो लोगों को ट्रांसप्लांट होगा.
एहसास रहे, पिता जिंदा हैं : जयंत कुमार
ब्रजनंदन के बेटे डॉ जयंत कुमार ने बताया कि पिता जी जानते थे कि इन दिनों कई लोग अंधत्व से गुजर रहे हैं, वह पहले से ही जागरूक थे. वहीं पिता जी का एहसास इस संसार में मौजूद रहे, इसके लिए उन्होंने पहले ही आंख दान करने की इच्छा जाहिर कर दी थी. आज वह इस दुनिया से विदा हो गये, मगर उनकी आंखों से दो लोग दुनिया को देख सकेंगे. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को ऐसे नेक कार्य में आगे आना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement