25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू के नाम जदयू नेता ने भेजा कबूलनामा नाम से ओपेन लेटर, पढ़कर हो जायेंगे हैरान !

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवारराजदसुप्रीमोलालू यादवकापरिवार है. परिवार पर बेनामी संपत्ति का संकट जारी है.एकओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लालू पर लगातार हमलावरबने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार लालू यादव को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. इसी क्रम […]

पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवारराजदसुप्रीमोलालू यादवकापरिवार है. परिवार पर बेनामी संपत्ति का संकट जारी है.एकओर से भाजपा के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी लालू पर लगातार हमलावरबने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार लालू यादव को लगातार निशाने पर ले रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को नीरज कुमार ने लालू यादव के नाम एक बार फिर खुली चिट्ठी लिखी है. इससे पूर्व लालू के नाम से गुजारिशनामा लिख चुके नीरज कुमार ने अब कबूलनामा के नाम सेओपेनलेटर लिखा है. नीरज कुमार ने कबूलनामा में लालू प्रसाद से अपने गुनाहों को कबूल करने की अपील की है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कबूलनामा की शुरुआत सृजन घोटाले की चर्चा से की है और कहा कि लालू यादव को यह कबूल करना चाहिए सृजन घोटाले की शुरुआत राबड़ी देवी के मुख्यमंत्रित्व काल में हुई थी और लालू की पत्नी ही सृजन घोटाले की जनक मनोरमा देवी को कार्यालय और जमीन देने के लिए जिम्मेदार हैं. नीरज ने कहा कि लालू यादव को यह भी कबूल करना चाहिए कि जैसे ही उन्होंने सृजन घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की कि तत्काल राज्य सरकार ने इस की अनुशंसा कर दी. सृजन जैसे गंभीर वित्तीय अनियमितता को मामले ऊपर उठाने से बचने की सलाह उन्होंने लालू को दिया और कहा कि राजद सुप्रीमो को यह कबूल करना चाहिए कि वित्तीय अनियमितता के मामले को उठाने की नैतिक पात्रता नहीं है क्योंकि वह खुद भ्रष्टाचार के मामले में सजायाफ्ता हैं.

नीरज कुमार ने भागलपुर दंगे पर लालू पर निशाना साधते हुए लिखा है कि भागलपुर दंगा बिहार के माथे पर एक कलंक था और लालू यादव को यह कबूल करना चाहिए कि दंगा पीड़ितों को न्याय दिलाने के बजाए दंगाइयों को राजनीतिक संरक्षण दिया गया. नीरज ने कहा कि भागलपुर दंगा में मृत तथा लापता व्यक्तियों को जीवन भर पेंशन तथा उनके पुनर्वास की योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुई. नीरज ने यह भी सवाल किया है कि लालू यादव को भागलपुर में सृजन घोटाला से पहले अपने कार्यकाल में हुए घोटालों पर चर्चा करनी चाहिए. चारा घोटाला, डिग्री घोटाला, अलकतरा घोटाला, रेलवे होटल टेंडर घोटाला, संपत्ति निर्माण योजना, बेनामी संपत्ति अर्जन जैसे गुनाहों को कबूल करने की सलाह देते हुए नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद यादव राजनीति में धंधा करते हुए मंत्री विधायक एवं सांसद बनवाने के लिए राजनीतिक भयादोहन करते हैं.

नीरज कुमार बिहार की राजनीति में नये राजनीतिक शब्द गढ़ने के लिए जाने जाते हैं. साथ ही नीरज लगातार लालू को उनके गुनाहों की याद दिलाते हैं. लालू और उनके पुत्रों की भागलपुर यात्रा को लेकर नीरज ने कहा है कि जनता की अदालत में उन्हें सपरिवार क्षमा प्रार्थना कर राजनीतिक पापों काप्रायश्चित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें-
बिहार कांग्रेस में सबकुछ सही नहीं, बगावत और बवाल के बीच प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी का जाना तय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें