पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को लालू परिवार से जुड़े बेनामी संपत्ति को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया. सुशील मोदी ने बताया कि 28 साल की उम्र में लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव तीस संपत्ति के मालिक बन गये हैं. उन्होंने कहा कि पहले मो. शमीम और अब कुमार राकेश रंजन से भी2बार विधान पार्षद बनाने के एवज में पटना शहर की करोड़ों की जमीन तेजस्वी और तेज प्रताप के नाम वसीयत के माध्यम से करवा लिया गया. सुशील मोदी ने कहा कि कुमार राकेश रंजन को लालू प्रसाद ने1999से2006तक दो बारविधानपार्षद बनवाया और उसकी पूरी कीमत मो. शमीम के समान पटना केदोप्लॉट पहलेपावरऑफ अटार्नी और फिर वसीयत के द्वारा मालिक बन बैठे हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि 12मई, 2005लालू परिवार के लिए सौगात लेकर आया. उसी दिन केवल मो. शमीम ने ही नहीं बल्कि कुमार राकेश रंजन ने पहलेराबड़ी कोपावरऑफ अटार्नी द्वारा2 प्लॉट का मालिक बना दिया और उसी दिन तेजस्वी और तेज प्रताप को वसीयत भी कर दिया गया. कुमार राकेश रंजन ने अकेले वसीयत नहीं किया बल्कि मो. शमीम की पत्नी सोफिया तब्बुस्म के समान राकेश की पत्नी सीमा वर्मा ने भी तेजस्वी और तेज प्रताप को वसीयत कर दिया. यह सुखद संयोग है कि मो. शमीम और कुमार राकेश रंजन ने स्वयं और अपनी पत्नी के नाम एक ही वर्ष1994में एक ही परिवार डा0रामाश्रय यादव से जमीन लिखवाया.
मो. शमीम और कुमार राकेश रंजन दोनों को लालू प्रसाद ने विधान पार्षद बनवाया. मो. शमीम और राकेश ने एक ही दिन स्वयं और अपनी पत्नी के4प्लॉट को राबड़ी देवी कोपावरऑफ अटार्नी दे दिया. राबड़ी देवी अब उन चारों प्लॉट को अपनी संपत्ति बता रही हैं और उसे अपने चुनाव आयोग के हलफनामे में भी शामिल कर रखा है. कुमार राकेश रंजन और मो. शमीम ने अपनी और पत्नी की4च्सवज एक ही दिन तेजस्वी और तेज प्रताप को वसीयत कर दिया.
मो. शमीम के दस्तावेजों पर राकेश रंजन गवाह हैं और कुमार राकेश रंजन के दस्तावेजों पर मो. शमीम गवाह हैं. आखिर क्यों कुमार राकेश रंजन और सीमा वर्मा ने अपनी एक मात्र संतान को करोड़ों के2 प्लॉट वसीयत करने के बजाए तेजस्वी और तेज प्रताप को वसीयत कर दिया? आखिर क्यों कुमार राकेश रंजन और सीमा वर्मा ने तेजस्वी और तेज प्रताप की मृत्यु की स्थिति में तेजस्वी और तेज प्रताप की संतानों को वसीयत कर दिया? आखिर क्यों कुमार राकेश रंजन ने लालू की3पीढ़ियों को सम्पत्ति का इंतजाम कर दिया. पहले राबड़ी,फिर तेजस्वी-तेज प्रताप और फिर उनकी भी संतानों का पुख्ता इंतजाम कर दिया?
यह भी पढ़ें-
BIHAR : सृजन घोटाला को जन-जन तक पहुंचाएं : लालू