14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल-बाल बची राजगीर-फतुहा पैसेंजर, टला बड़ा हादसा

दनियावां में खुली पड़ी थी फिश प्लेट पटना/दनियावां : दानापुर रेल मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड पर दनियावां स्टेशन के पास शनिवार की सुबह करीब छह बजे हादसा होते-होते रह गया. स्टेशन के डाउन कॉमन लाइन के रेलवे ट्रैक पर दो फिश प्लेट खुले पड़े थे, जबकि उसी ट्रैक राजगीर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी. […]

दनियावां में खुली पड़ी थी फिश प्लेट
पटना/दनियावां : दानापुर रेल मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेल खंड पर दनियावां स्टेशन के पास शनिवार की सुबह करीब छह बजे हादसा होते-होते रह गया. स्टेशन के डाउन कॉमन लाइन के रेलवे ट्रैक पर दो फिश प्लेट खुले पड़े थे, जबकि उसी ट्रैक राजगीर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन गुजरने वाली थी.
कुछ यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर को इसकी सूचना दी, जिसके बाद राजगीर-फतुहा पैसेंजर ट्रेन को सुबह नौ बजे से 12.30 बजे तक रोक कर रखा गया. फिश प्लेट पुन: लगाने के बाद ही ट्रेन को इस रेलवे ट्रैक से निकाला गया. इस कारण इस्लामपुर-फतुहा-पटना पैसेंजर ट्रेन को दस मिनट तक दनियावां स्टेशन पर रुकना पड़ा.
जांच कर रही पुलिस : स्टेशन प्रबंधक कुंदन कुमार ने बताया कि यात्रियों ने रेलवे ट्रैक पर दो फिश प्लेट खुले होने की जानकारी दी. इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गयी. आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अंकोर सिंह, फतुहा डीएसपी सुनील कुमार, सेक्शन इंजीनियर कमलेश कुमार, क्राइम ब्रांच के प्रमोद सिंह सहित तमाम अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.
पंद्रह-बीस गज की दूरी में तीन फीस प्लेट के सात वोल्ट, एक नट वोल्ट खुल कर गायब थे. असिस्टेंट कमांडेंट अंकोर सिंह ने बताया कि जहां पर फीस प्लेट खोला गया है, वहां पर गाड़ी काॅशन पर चलती है. फीस प्लेट खोलने के पीछे असामाजिक तत्वों का क्या उद्धेश्य था? यह जांच का विषय है. यह मेंटेनेंस की भी कमी हो सकती है.
सुबह 4.18 बजे इसी ट्रैक से गुजरी थी मालगाड़ी : अधिकारियों ने बताया कि सुबह 4.18 बजे एक एमटी मॉल गाड़ी इसी डाउन कॉमन लाइन से गुजारी है. अगर उस वक्त फिश प्लेट खुला तो हादसा हो सकता था.
आशंका जतायी जा रही है कि मालगाड़ी गुजरने के बाद ही फिश प्लेट खुला या खोला गया. असिस्टेंट कमांडेंट ने बताया की आज ही दनियावां स्टेशन पर डीआरएम का दोपहर 3.30 बजे से निरीक्षण था. इसी दिन फिश प्लेट खुलना भी गहन जांच का विषय है.
डीआरएम ने किया निरीक्षण दानापुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक आरके झा ने शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे तिलैया से राजगीर और बिहारशरीफ से चंडी होते हुए दनियावां जंक्शन पर पहुंच स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर कार्यरत एस एस और सहायक एसएम को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये और सुबह में स्टेशन के समीप असामाजिक तत्वों द्वारा खोले गये फिश प्लेट के बारे में जानकारी ली. इस मौके पर सीनियर डीइएन काड पवन कुमार, आरपीएफ कमांडेंट चंद्र मोहन मिश्र मौजूद थे.
इंस्पेक्टर ज्ञयानेश कुमार झा, एसएस विजय कुमार चौधरी, दिनेश कुमार, कुंदन कुमार, श्यामराज प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
हाल में कई बार दुर्घटना होने से बची
23 अगस्त : पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस झाझा के पास दुर्घटना से बची. ट्रैक में बड़ा क्रैक आ गया था.
25 अगस्त : पाटलि एक्सप्रेस ममखराबाद स्टेशन पर स्टॉपेज होने के बावजूद रूकी नहीं
27 अगस्त : बख्तियारपुर के पास अकालतख्त एक्सप्रेस पटरी से उतरने से बची. ट्रैक पर किसी ने कंक्रीट का स्लैब रख कर छोड़ दिया था
31 अगस्त : झाझा-पटना पैसेंजर दुर्घटना से बची. बाढ़ स्टेशन के पास ट्रैक पर स्लीपर रखा था. ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर रोका.
जिस जगह पर नट वोल्ट खुलने की घटना हुई है, वहां पहले से ही कॉशन लगा हुआ है़ वहां 30 किमी की रफ्तार से ट्रेन चलायी जानी है. इस मामले में रेलवे और क्राइम दोनों स्तर से जांच करायी गयी है. क्रिमिनल एक्टिविटी नहीं मिली है. जांच रिपोर्ट में पता लगा है कि फिश प्लेट का क्लिप लगा था, लेकिन नट ढीला होने से बाहर निकल गया. किसी व्यक्ति के द्वारा ऐसा किया जाने का मामला सामने नहीं आया है.
संजय प्रसाद, पीआरओ, दानापुर
ट्रेन डिरेल करने की साजिश नाकाम
आरा : पटना-मुगलसराय रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन के समीप शनिवार को असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन डिरेल करने की साजिश को रेलकर्मियों ने नाकाम कर दिया.
रेलवे लाइन के बीच में जहां पर एक पटरी दूसरे पटरी से मिलती है, वहीं पर असामाजिक तत्वों ने छेनी जैसी कोई लोहे की वस्तु घुसा दिया था. इसके कारण रेलवे पटरी तिरछी हो गयी. ऐसे में अगर ट्रेन आती तो पटरी से उतर भी सकती थी. इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में अप व डाउन लाइन में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया. हालांकि आरपीएफ रेल पटरी से छेड़छाड़ की बात को खारिज कर रही है.
जानकारी के मुताबिक आरा व कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन के बीच डाउन लाइन में पोल संख्या 590/18-16 व अप लाइन में 590/17-19 एसीटी में (दो पटरियों के बीच जोड़नेवाली जगह) में किसी ने लोहे की वस्तु डाल दिया गया था. इसी बीच पैट्रोलिंग कर रहे गैंगमैन की नजर पड़ी.
यह देखते ही वह सन्न रह गया. आनन-फानन में उसने इसकी सूचना पीडब्ल्यूआइ नीरज कुमार को दिया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. अप व डाउन में आ रही ट्रेन को रोक दिया गया. मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने देखा कि रेलवे लाइन में लोहे की छेनी जैसी कोई वस्तु डाली गयी है.
इस दौरान अप लाइन में 10 बजकर 57 मिनट पर ट्रेनों को रोका गया और 11 बजकर 27 मिनट पर ट्रैक को क्लीयर कराया गया. वहीं डाउन लाइन में 11 बजकर 48 मिनट पर रेलवे लाइन को ठीक कर परिचालन शुरू किया गया. इस दौरान पटना-रघुनाथपुर पैसेंजर सहित अन्य ट्रेनें बाधित रहीं. इधर, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम ने बताया कि पटरी से काेई छेड़छाड़ नहीं की गयी थी. खेलनेवाला बच्चा पेंड्रो क्लीप जैसी कोई चीज डाल दिया था. इसे निकाल दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें