पटना : बिहार के सबसे बड़े सियासी परिवार के मुखिया राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव रविवार को महारैली के मंच पर अलग अंदाज में दिखे. तेज प्रताप ने मंच से शंख फूंक कर शंखनाद किया. तेज प्रताप ने बिल्कुल राजद सुप्रीमो लालू यादव के अंदाज में भाषण दिया. तेज प्रताप के संबोधन के समय खूब तालियां बजी. तेज प्रताप ने कहा कि मैं शंख बजाकर महाभारत के कुरुक्षेत्र की तरह शंखनाद करता हूं. जब तक भाजपा को उखाड़ नहीं फेकेंगे, तब तक हम चैन की सांस नहीं लेंगे. तेज प्रताप यादव ने के संबोधन ने लोगों को काफी आकर्षित किया. तेज प्रताप ने बिल्कुल देशी और ठेठ अंदाज में सभा को संबोधित किया.
तेज प्रताप ने अपने संबोधन में कहा कि पापा ने यानी लालू जी ने नीतीश जी का नाम पलटू राम रखा है, वह नाम सही है. नीतीश पलटते हैं और रातों-रात गठबंधन तोड़कर सुशील मोदी के साथ विवाह कर लेते हैं. तेज प्रताप ने कहा कि जनता आ गयी है, पूरा जनसैलाब उमड़ गया है, देख के हमरा सीना चौड़ा हो गया रे भईयवा. तेज प्रताप ने मंच पर पगड़ी बांधी और उसे यादव के लिए जरूरी बताया और तब शंख फूंकने की बात कही. तेज प्रताप ने रैली में आये लोगों के साथ पटना के मौसम के बारे में कहा कि भगवान कृष्ण सबकुछ देख रहे हैं, पापा सोच रहे होंगे कि मेरा भाषण चुरा लिया, आज मैं शंखनाद करूंगा.
तेज प्रताप यादव ने कहा कि तेजस्वी हमारा अर्जुन रूपी भाई है और हम उसके कृष्ण हैं. तेज प्रताप ने कहा कि हम अहीर हैं न और अहीर का पगड़ी है उ बांधना न पड़ेगा, तबे न बजेगा शंख. उसके बाद तेज प्रताप ने कहा कि बीजेपी का नेता कोई शंख बजा सकता है, नहीं बजा सकता, क्योंकि उसका हार्ट अटैक हो जायेगा. हम शंख और बांसुरी दोनों बजा लेंगे. नीतीश जी बांसुरी बजा लेंगे क्या. तेज प्रताप ने उसके बाद शंख बजाया और कहा कि यह हुआ असली शंखनाद, अब न लड़ाई चालू होगा. तेज प्रताप ने कहा कि मैं ऐलान करता हूं कि बिहार से बीजेपी और आरएसएस को उखाड़ेंगे. अखिलेश जी कहां हैं, देखिये नीतीश जी कैसे आरएसएस के गोदी में झूला-झूलने लगे.