पटना : बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सृजन घोटाले पर विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए जमकर हमला बोला. सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विपक्ष कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. सृजन घोटाले में जो भी आरोपी होगा, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो, चुन-चुन कर उसे जेल भेजा जायेगा. सुशील मोदी ने कहा कि लालू यादव ने सृजन घोटाले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की थी. अब सीबीआइ ने इस मामले का टेक ओवर कर लिया है. सीबीआइ ने 21 तारीख को ही अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. एक- दो दिन के अंदर सीबीआइ इस मामले की जांच करेगी. सुशील मोदी ने कहा कि नाजिर महेश मंडल के बारे में कहा जा रहा है कि सत्तापक्ष ने उसकी हत्या करा दी. सुशील मोदी ने भागलपुर एसपी की रिपोर्ट को दिखाते हुए कहा कि भागलपुर एसपी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जब महेश मंडल को गिरफ्तार किया गया, उस वक्त उनका मुंबई, पटना और कोलकाता के अलावा और कई जगहों पर इलाज चल रहा था. महेश मंडल की दोनों किडनी फेल थी.
सुशील मोदी ने कहा कि महेश मंडल के पोस्टमार्टम की पूरी वीडियोग्राफी की गयी है. महेश मंडल को डायबिटीज के अलावा और भी कई बीमारियां थी. उनका डायलेसिस हो रहा था. लालू यादव बेवजह का आरोप लगाते रहते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि इस मामले में राजद और कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो गया है. जो भी इस मामले में दोषी पाया जायेगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. सुशील मोदी ने कहा कि लालू जी के कहने पर ही सीबीआइ को इस मामले की जांच दी गयी और अब वे दूसरी मांग कर रहे हैं, उन्हें पहले ही न्यायिक जांच की मांग करनी चाहिए थी.
सुशील मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने क्रीमीलेयर के मामले में फैसला लेकर मंडल टू को लागू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार सरकार सदन में बाढ़ सहित कई मुद्दों पर चर्चा कराने के लिए तैयार है, लेकिन कांग्रेस और राजद के लोग बाढ़ पर चर्चा करने की बजाय राजनीति कर रही है. लालू यादव इतना ही बाढ़ पीड़ितों को लेकर चिंतित हैं, तो हमने कहा था कि अपनी रैली स्थगित कर बाढ़ पीड़ितों की सेवा करें. रैली कभी भी हो जायेगी. सुशील मोदी ने राइट टू प्राइवेसी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी पूरा जजमेंट देखा नहीं है.
यह भी पढ़ें-
VIDEO : सृजन घोटाला मामले में राबड़ी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा-आरोपितों को जहर देकर मारा जा रहा है