Advertisement
अवैध बालू खनन : बिहटा, मनेर व आरा में छापे, 34 गिरफ्तार
पटना पुलिस की कार्रवाई पटना/मनेर : अवैध बालू खनन के खिलाफ पटना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. सुबह तीन से दोपहर एक बजे तक नाव पर सवार होकर पुलिस ने मनेर, बिहटा व भोजपुर के बालू घाटों पर छापेमारी की. दियारा इलाके में छापेमारी शुरू होते ही बालू घाटों पर भगदड़ मच गयी. […]
पटना पुलिस की कार्रवाई
पटना/मनेर : अवैध बालू खनन के खिलाफ पटना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. सुबह तीन से दोपहर एक बजे तक नाव पर सवार होकर पुलिस ने मनेर, बिहटा व भोजपुर के बालू घाटों पर छापेमारी की. दियारा इलाके में छापेमारी शुरू होते ही बालू घाटों पर भगदड़ मच गयी.
पुलिस को देखते ही बड़ी संख्या में मजदूर और पोकलेन के चालक भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर करीब 34 लोगों को पकड़ा. इस दौरान झाड़ियों में छिपा कर रखी 29 जेसीबी और 17 पोकलेन को जब्त किया गया. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के अलावा नौ बालू माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है, जिनमें मनेर के राजद विधायक भाई वीरेंद्र का महिनामा निवासी भतीजा सोनू भी शामिल है.
इसके अलावा सुअरमरवा के दिलीप कुमार, अनिल व निरंजन, बड़हरा (भोजपुर) के फौजी, अमनाबाद के गोपाल राय व श्रीराय, चकिया के मनोहर राय व छिहत्तर निवासी ज्ञानी राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, गिरफ्तार लोगों में पोकलेन मशीन चालक इरफान (मानपुर), रंजीत कुमार (झारखंड), कमलेश कुमार (सुखपुरा, बलिया), अनिल कुमार (अरियावं, बक्सर) शामिल हैं. नामजद अारोपितों की गिरफ्तारी के खिलाफ छापेमारी जारी है.
पुलिस कर रही है कैंप : छापेमारी के बाद मनेर, बिहटा व भोजपुर के चिह्नित बालू घाटों पर पुलिस कैंप कर रही है. एसएसपी के निर्देश पर घाटों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा पदाधिकारियों को एक जब्ती सूची तैयार करने को कहा गया है.
छापेमारी टीम में पटना पश्चिम, सिटी एसपी रवींद्र कुमार, एएसपी राकेश दुबे, पटना के सहायक खनन निदेशक मनोज अंबष्ट, भोजपुर, नवादा, गया के सहायक खनन निदेशक समेत अन्य शामिल थे. सहायक खनन निदेशक मनोज अंबष्ट ने बताया कि तीन जिलों का क्षेत्र होने के कारण अवैध बालू खनन रोकने में समस्या आती है. लेकिन, अब दूसरा रास्ता अपनाते हुए कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि खनन विभाग ने रविवार को पुलिस बल मांगा था, जिसे उपलब्ध कराया गया. इसके बाद छापेमारी की गयी. इसके पहले यहां पर गोलीबारी व हत्या की घटनाएं हो चुकी हैं. कई जिलों की सीमा को लेकर दिक्कत आती है. इस रोकने के लिए सीनियर पदाधिकारियों से बात की जा रही है. खनन विभाग के सहयोग से पुलिस ने छापेमारी की है. कुछ वीआइपी लोगों के नाम आ रहे हैं, जिन पर कार्रवाई की जायेगी.
29 जेसीबी और 17 पोकलेन जब्त
विधायक भाई वीरेंद्र के भतीजे का नाम िलया : पकड़े गये पोकलेन चालकों व मजदूरों से एसएसपी मनु महाराज ने पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने कई वीआइपी और स्थानीय विधायक भाई वीरेंद्र के भतीजे सोनू का नाम लिया है. विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement