10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की हिम्मत भी दिखाए नीतीश कुमार : सुशील मोदी

पटना : दलित समाज से आने वाले बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे राजनीति के अजातशत्रु हैं. एनडीए उम्मीदवार होने के बावजूद उन्हें जदयू सहित देश के 40 राजनीतिक दलों का समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि कल ही […]

पटना : दलित समाज से आने वाले बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वे राजनीति के अजातशत्रु हैं. एनडीए उम्मीदवार होने के बावजूद उन्हें जदयू सहित देश के 40 राजनीतिक दलों का समर्थन मिला. उन्होंने कहा कि कल ही टेलीफोन करके जब उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दिया तोरामनाथ कोविंद ने बिहार से अपने विशेष लगाव की चर्चा करते हुए भरोसा दिया कि राष्ट्रपति के तौर पर वे बिहार के हितों का विशेष ख्याल रखेंगे.

सर्जिकल स्ट्राइक, प्रधानमंत्री की पाकिस्तान यात्रा, नोटबंदी जैसे मुद्दों पर नरेन्द्र मोदी का साथ देने वाले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव में यूपीए के दबाव के बावजूदएनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को जिस तरह से अपना समर्थन दिया उसी प्रकार उन्हें भ्रष्टाचार के आरोप में धिरे तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने की हिम्मत भी दिखाना चाहिए. 15 दिन से जदयू प्रवक्ता रट लगाए हुए हैं कि तेजस्वी के मामले में उनका दल अपने स्टैंड पर कायम है मगर कार्रवाई की समय सीमा नहीं बता रहे हैं.

सुशीलमोदी ने कहाकि भाजपा ने दलित समाज से आने वालेरामनाथ कोविंद को देश के सर्वोच्च पद पर आसीन किया है इसलिए लालू प्रसाद बार-बार मायावती का नाम उछाल रहे हैं जबकि 15 वर्षों के इनके कार्यकाल में सैकड़ों दलितों का नरसंहार हुआ. एक-एक कर दलितों के सभी बड़े नेता लालू प्रसाद का साथ छोड़ दिए तो आज दिखावे के लिए मायावती के बहाने दलितों के शुभचिंतक बन रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा, कहीं ऐसा तो नहीं कि मुख्यमंत्री के परामर्श पर ही तेजस्वी यादव दिल्ली जाकर कानूनी रास्ता तलाश रहे हैं ताकि उन्हें कोर्ट से राहत मिल जाए और चार घंटे में मांझी से इस्तीफा लेने वाले मुख्यमंत्री उनके खिलाफ कार्रवाई करने से बच जाए.

ये भी पढ़ें… महागठबंधन में जुबानी हमला तेज, जदयू-राजद के बीच समझौते की गुंजाइश खत्म!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें