10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है, यह एक माह तक चलेगा
पटना : श्रावणी मेला में कांवरियों को सुविधा देने के लिए परिवहन निगम अतिरिक्त बसें चलायेगी. सुल्तानगंज से बाबा की नगरी देवघर के लिए नियमित बस के अलावा 20 से 25 बसें अतिरिक्त चलायी जायेगी. इसके बावजूद अगर और आवश्यकता पड़ी तो बसों की संख्या बढ़ायी जायेगी. भागलपुर डीपो के पास सरकारी व पीपीपी मोड पर अनुबंधित कुल 80 बसें हैं.
यह बसें नियमित रूप से अभी विभिन्न जगहों के लिए चल रही है. 10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. जो एक माह तक चलेगा. श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों को आने-जाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए अतिरिक्त बसें चलेगी. उत्तर बिहार में सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया के आसपास के क्षेत्रों से सुल्तानगंज पहुंचने के लिए सरकारी बसों की संख्या में इजाफा होगा. पटना सहित आसपास के इलाके से सुल्तानगंज पहुंचने के लिए रेल की सुविधा पर्याप्त होती है. रेलवे द्वारा अतिरिक्त ट्रेन चलायी जाती है. इस वजह से बांकीपुर प्रतिष्ठान से बस की कोई खास व्यवस्था नहीं रहती है. ऐसे पर्याप्त संख्या में यात्री उपलब्ध होने पर रिजर्व बस भेजा जायेगा.
सुल्तानगंज में पार्किंग को लेकर तैयार हो रहा बस पड़ाव
बाबा की नगरी देवघर में बाबा वैद्यनाथ को जल चढ़ाने के लिए सुल्तानगंज से कांवरियां जल भरते हैं. इसके बाद पैदल देवघर पहुंचते हैं. इसलिए कांवरियां सबसे पहले सुल्तानगंज पहुंचते हैं. बड़ी संख्या में कांवरियां निजी वाहन से यहां पहुंचते हैं. अधिक संख्या में वाहनों के पहुंचने से यातायात की समस्या नहीं हो इसके लिए सुल्तानगंज में सरकारी बस पड़ाव को पार्किंग स्थल बनाया गया है. इसके लिए वहां तैयारी की जा रही है.
भागलपुर प्रतिष्ठान के प्रमंडलीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से देवघर जानेवाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए नियमित बसों के अलावा अतिरिक्त बसें चलायी जायेगी. वाहनों के पार्किंग स्थल को तैयार किया जा रहा है.
