पटना : चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव शुक्रवार की सुबह रांची में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश होने के लिए पहुंच चुके हैं. इससे पहले जगन्नाथ मिश्रा के साथ वह इसी मामले में नौ जून को हाजिर हुए थे.
देवघर जिला कोषागार और डोरंडा रांची कोषागार से रुपयों की अवैध रूप से निकासी और धोखाधड़ी करने के दो मामलों में राजद प्रमुख पेश हुए है. लालू प्रसाद को देवघर कोषागार से 95 लाख रुपये धोखाधड़ी से निकालने के मामले में समन जारी किया गया था.