14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flight Ticket Price: दशहरे में कोलकाता से तीन गुना, दिल्ली से दोगुना हुआ पटना का विमान किराया

Patna to Kolkata Indigo Flight Ticket Price: दशहरे में कोलकाता से पटना आने का विमान किराया सामान्य से तीन गुना, जबकि लखनऊ से पटना आने का किराया 2.5 गुना हो गया है. वहीं, दिल्ली और हैदराबाद का किराया सामान्य से दोगुना, जबकि मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई का किराया बढ़ कर लगभग डेढ़ गुना हो गया है.

Patna to Kolkata Indigo Flight Ticket Price: दशहरे में कोलकाता से पटना आने का विमान किराया सामान्य से तीन गुना, जबकि लखनऊ से पटना आने का किराया 2.5 गुना हो गया है. वहीं, दिल्ली और हैदराबाद का किराया सामान्य से दोगुना, जबकि मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई का किराया बढ़ कर लगभग डेढ़ गुना हो गया है.

पंचमी से अष्टमी तक हर दिन का विमान किराया लगभग इसी लेवल पर चल रहा है. हवाई टिकट की बुकिंग की वर्तमान गति यदि आगे भी बनी रही, तो दशहरा शुरू होते-होते कई महानगरों से पटना आने-जाने का विमान किराया सामान्य से चार-पांच गुना तक ऊपर पहुंचने की संभावना है.

दीपावली तक रहेगी यही स्थिति

विमान किराया में बढ़ोतरी कमोवेश पूरे दुर्गा पूजा में दिखाई देती है और उससे आगे भी दीपावली तक यह सामान्य से अधिक है.

नोट : गोइबिबो डॉट कॉम पर मंगलवार को शाम पांच बजे उपलब्ध हवाई टिकट की कीमतें

पटना आने का किराया

शहर किराया (सप्तमी)

दिल्ली 5114

मुंबई 7412

बेंगलुरु 7487

चेन्नई 7351

हैदराबाद 6132

कोलकाता 4808

लखनऊ 4313

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें