9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना से गुवाहाटी जलमार्ग शुरू, सारण के कालूघाट में बनेगा बंदरगाह, केंद्रीय मंत्री ने रवाना किया कार्गो

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनवाल ने गायघाट से इसे हरी झंडी दिखायी. भागलपुर, फरक्का, कोलकाता और त्रिवेणी होते हुए 2350 किमी की दूरी तय कर ट्रायल के रूप में भेजा गया एमवी लालबहादुर शास्त्री नाम का यह कार्गो करीब 25 दिनों में पांडु पहुंचेगा.

पटना को पूर्वी राज्यों से जोड़ने वाला एक नया जलमार्ग मिल गया है. यह जलमार्ग पटना से कोलकाता बंदरगाह होते हुए असम तक है. शनिवार को पटना से दो सौ टन चावल लेकर मालवाहक जहाज (कार्गो) असम के पांडु (गुवाहाटी) के लिए रवाना हुआ. केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनवाल ने गायघाट से इसे हरी झंडी दिखायी. भागलपुर, फरक्का, कोलकाता और त्रिवेणी होते हुए 2350 किमी की दूरी तय कर ट्रायल के रूप में भेजा गया एमवी लालबहादुर शास्त्री नाम का यह कार्गो करीब 25 दिनों में पांडु पहुंचेगा. इस दौराान प्रोटोकॉल रूट के तहत यह कार्गो बांग्लादेश में 900 किमी का सफर तय करेगा. इसके बाद यह असम के डुमरी बॉर्डर से फिर भारत में प्रवेश करेगा. यहां से 250 किमी की दूरी तय कर कार्गो पांडु पहुंचेगा.

कालूघाट में करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से बंदरगाह बनेगा

बिहार के सारण जिले के कालूघाट में करीब 78 करोड़ रुपये की लागत से बंदरगाह बनेगा. अगले साल दिसंबर तक इसका निर्माण करने का लक्ष्य है. यह बंदरगाह शुरू होने से कोलकाता बंदरगाह से कार्गो जहाज व्यापारिक वस्तुओं को लेकर यहां से होकर नेपाल जा सकेंगे. शनिवार को इसका शिलान्यास केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनेवाल व केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पटना के गायघाट से किया. इस मौके पर उन्होंने भारतीय खाद्य निगम का 200 मीट्रिक टन खाद्यान्न पटना से पांडु (गुवाहाटी) के लिए हरी झंडी दिखाकर पटना के गायघाट स्थित बंदरगाह से रवाना किया. इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल और बांग्लादेश के मंत्री खालिद महमूद चौधरी ने भी संबोधित किया.

आत्मनिर्भर भारत का यही बड़ा कदम : सोनेवाल

इस समारोह का आयोजन इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि गंगा के जलमार्ग को सशक्त बनाने की है. योजना के तहत गुवाहाटी जलमार्ग से इसे जोड़ा गया है. आत्मनिर्भर भारत के लिए यह बड़ा कदम है. इससे भारत व बांग्लादेश के बीच संबंध और मजबूत होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि कालूघाट बंदरगाह बनने से करीब 2350 किमी का जलमार्ग उपलब्ध होगा. यह उत्तर-पूर्वी राज्यों के लिए बेहतर नया मार्ग साबित होगा.

बांग्लादेश के मंत्री ने की सराहना

कार्यक्रम में बांग्लादेश के मंत्री खालिद महमूद चौधरी ने इसे कदम को सराहनीय बताया. केंद्रीय राज्य मंत्री ने शांतनु ठाकुर ने कहा कि भारत व बांग्लादेश के बीच यह ऐतिहासिक कदम है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जलमार्ग के विकास से अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ेगा. समारोह स्थल पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि जलमार्ग सस्ता व सुगम साधन है. इसे और विकसित किया जा रहा है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि कालूघाट टर्मिनल चालू होने से बांग्ला देश व नेपाल के साथ व्यापारिक संबंध और बेहतर होंगे.

Also Read: Bihar: किसानों को 10 दिनों में मिल जाएगा फसल क्षतिपूर्ति का पैसा, भुगतान में देरी करने वाले अफसर नपेंगे
सांसद रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रूडी भी रहे मौजूद

समारोह को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, सांसद रवि शंकर प्रसाद व राजीव प्रताप रूडी और विधायक नंदकिशोर यादव ने भी संबोधित करते हुए इसे ऐतिहासिक कदम बताया. इन नेताओं ने कहा कि एशिया फेम मारूफगंज मंडी में भी बहुत पहले जलमार्ग से व्यापारिक कामकाज होता था. कार्यक्रम के दौरान पोर्ट्स, शिपिंग, वाटरवे और टूरिज्म के केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, विधायक नंद किशोर यादव मौजूद रहे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel