14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna नगर निगम की हड़ताल जारी, सफाई कर रहे कर्मचारियों से मारपीट करने वाले हड़ताली पर हुई FIR, जाने अपडेट

Patna नगर निगमकर्मियों की हड़ताल शनिवार को भी जारी रही. हड़ताल कर रहे कर्मचारी दो गुटों में बट गए हैं. ऐसे में शहर की साफ-सफाई में शामिल कर्मचारियों की दूसरे गुट के लोगों ने पिटाई कर दी. मामले में पांच लोगों पर FIR दर्ज किया गया है.

पटना नगर निगम द्वारा लगातार दो पालियों में कूड़ा उठाव, डोर टू डोर सफाई एवं मशीनों के द्वारा शहर की सफाई की जा रही है. बरसात के कारण यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कचरे के कारण बीमारियां न फैले. परन्तु पटना नगर निगम क्षेत्र में एक और जहां सफाई कर्मी तत्परता से शहर को स्वच्छ रखने में रातभर अपना योगदान देते हैं. वहीं दूसरी तरफ अन्य हड़ताली सफाई कर्मियों द्वारा शहर को गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. शनिवार को रात्रि सफाई कर्मियों से मारपीट करने के आरोप में पाटलिपुत्र अंचल के 4 नामित एवं कई अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज किया गया. इसके साथ ही कंकड़बाग अंचल में भी एक व्यक्ति पर FIR दर्ज किया गया.

पाटलिपुत्र अंचल में सफाईकर्मियों से हुई थी मारपीट

पाटलिपुत्र अंचल में रात सफाईकर्मियों से मारपीट की गई. 4 से 5 लोगों के साथ मारपीट हुई है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. गौरतलब है कि पटना नगर निगम क्षेत्र में अपनी मांगों को लेकर कई कर्मचारी संघ हड़ताल पर है. परंतु विपरीत परिस्थितियों में भी नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने के लिए तत्परता से युद्ध स्तर पर सफाई कराई जाती है. लेकिन स्वयं अन्य सफाई कर्मियों द्वारा ही शहर को गंदा कर देने के कारण इस कार्य में कठिनाई देखने को मिलती है. बीते दिनों में कई ऐसे मामले देखने को मिले जिनमें सफाई कर्मियों द्वारा काम करने वाले सफाई कर्मियों को रोका गया, कार्य में बाधा पहुंचाया जा रहा है.

नगर आयुक्त ने कर्मचारियों पर भी की है कार्रवाई

मामले के संज्ञान में आने पर नगर आयुक्त द्वारा कई कर्मियों पर कार्रवाई भी की गई है. नगर आयुक्त द्वारा पटना वासियों से भी अपील की जा रही है कि वह 155304 पर कॉल करें अपनी शिकायत दर्ज करें.हालांकि नगर निगम की तमाम कोशिशों के बाद भी शहर में हर जगह कचड़े का ढेर लगा हुआ है. कई मुहल्लों में कचड़े का उठाव पूरी तरह से बंद हैं. इससे आमलोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें