18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महावीर मंदिर द्वारा संचालित इस मंदिर में होंगे आदर्श विवाह, नहीं खर्च करने होगा एक भी रुपया, मगर ये है शर्त

जल्ला हनुमान मंदिर का प्रबंधन संभालते ही महावीर मंदिर न्यास ने जनहित में बड़ा फैसला लिया है. जल्ला हनुमान मंदिर परिसर स्थित तीन मंजिले भवन में आदर्श विवाह होंगे. अपना घर के अतिरिक्त कोई अचल संपत्ति नहीं रखने वाले गरीब परिवारों को यह सुविधा मिलेगी.

जल्ला हनुमान मंदिर का प्रबंधन संभालते ही महावीर मंदिर न्यास ने जनहित में बड़ा फैसला लिया है. जल्ला हनुमान मंदिर परिसर स्थित तीन मंजिले भवन में आदर्श विवाह होंगे. अपना घर के अतिरिक्त कोई अचल संपत्ति नहीं रखने वाले गरीब परिवारों को यह सुविधा मिलेगी. वर-वधू दोनों पक्षों को अपने मुखिया, सरपंच या संबंधित नगर निकाय प्रतिनिधि से यह प्रमाणपत्र लेना होगा कि विवाह दहेज रहित हो रहा है और बाल विवाह नहीं है.

यहां विवाह के लिए शर्त है कि साथ ही सराती और बराती यानी वधू और वर पक्ष को मिलाकर विवाह समारोह में सम्मिलित लोगों की कुल संख्या 50 से अधिक नहीं होनी चाहिए. ऐसे जरूरतमंद इच्छुक परिवारों को विवाह भवन निःशुल्क मिलेगा. विवाह में सम्मिलित लोगों को महावीर मंदिर न्यास की ओर से प्रीतिभोज भी दिया जायेगा. महावीर मंदिर न्यास की ओर से दुल्हन को एक साड़ी भी भेंट की जायेगी. हनुमान मंदिर परिसर के विवाह भवन में होनेवाले विवाह सादगीपूर्ण होगा. इससे एक ओर जहां जरूरतमंद परिवारों को मदद मिलेगी, वहीं दहेजरहित आदर्श विवाह को प्रोत्साहन भी मिलेगा.

महावीर मंदिर न्यास के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि जो जरूरतमंद परिवार आदर्श विवाह करना चाहते हैं, वे जल्ला हनुमान मंदिर प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7764058444 पर संपर्क कर सकते हैं. महावीर मंदिर न्यास ने बालाजी रंगास्वामी को जल्ला हनुमान मंदिर का नया प्रबंधक नियुक्त किया है.

आज से महावीर मंदिर की दर पर मिलेगा नैवेद्यम

जल्ला हनुमान मंदिर में मंगलवार से महावीर मंदिर की दर यानी 330 रुपये प्रति किलो नैवेद्यम उपलब्ध होगा. इसमें से प्रति किलो 30 रुपये जल्ला हनुमान मंदिर के खाते में जमा किये जायेंगे. महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल रविवार की दोपहर जल्ला हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां के नवनियुक्त प्रबंधक समेत सभी कर्मियों को पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य संचालन का निर्देश दिया. साथ ही स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर मंदिर के संचालन में सहयोग और पारदर्शिता की अपील की. इस मौके पर प्रदीप कुमार जैन भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel