14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें…

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस 2023 की तैयारी जोरों पर है. इस बार दर्शकों की सहूलियत के लिए 60 हजार वर्ग फुट में पंडाल बन रहा है. वाटर प्रुफ पंडाल में दर्शक इसबार झांकी देखेंगे. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. देखिए खास तस्वीरें..

Undefined
Photos: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें... 8

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर है.गांधी मैदान में सुबह नौ बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तिरंगा फहरायेंगे. समाराेह में शामिल हाेने वाले लाेगाें काे 8:30 बजे तक गांधी मैदान के अंदर प्रवेश कर लेना हाेगा.

Undefined
Photos: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें... 9

पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त को झांकियां भी निकाली जाएंगी. इसकी तैयारी जोरों पर है. कलाकार अब इन झांकियों को अंतिम जामा पहनाने में लगे हैं.

Undefined
Photos: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें... 10

स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि गांधी मैदान से लेकर संबंधित मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात रहेंगे. कई मार्गों को परिवर्तित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान में स्थायी थाना बनाया गया है.

Undefined
Photos: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें... 11

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में दर्शकों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ शेड लगाया जायेगा. दर्शक दीर्घा में पहली बार गांधी मैदान में वाटर प्रूफ शेड का निर्माण किया जा रहा है. बारिश में दर्शकों को परेड व झांकी देखने में परेशानी हो इसके लिए करीब 60 हजार वर्ग फुट में तैयार किये गये दर्शक दीर्घा के ऊपर वाटर प्रूफ शेड का निर्माण किया जायेगा. जिलाधिकारी के आदेश के बाद वाटर प्रूफ शेड निमार्ण का कार्य शुरू कर दिया गया है.

Undefined
Photos: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें... 12

पटना के गांधी मैदान में डॉग स्क्वायड की टीम भी रिहर्सल कर रही है. सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर दिया जा रहा है. पटना पुलिस के खोजी कुत्ते इस दिन तैनात रहेंगे.

Undefined
Photos: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें... 13

डीएम डॉ चंद्रशेखर ने कहा कि गांधी मैदान में 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर चार जोन में बांट निर्धारित मानकों के अनुसार संपूर्ण तैयारी की जा रही है. चारों जोन में एडीएम स्तर के अधिकारी विधि- व्यवस्था व सुरक्षा पर नजर रखेंगे. समारोह में आनेवाली भीड़ को लेकर सभी प्रवेश द्वार व परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जायेगी.

Undefined
Photos: पटना के गांधी मैदान में 15 अगस्त की तैयारी जोरों पर, परेड रिहर्सल व झांकी की देखिए खास तस्वीरें... 14

स्वतंत्रता दिवस को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पटना पुलिस के द्वारा छह पुलिस उपाधीक्षक, 126 पदाधिकारी, 422 लाठीबल, 35 सशस्त्र बल एवं 55 पुलिस कर्मियों को सादे लिबास में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त पुलिस मुख्यालय के द्वारा दो कंपनी सशस्त्रबल और तीन कंपनी लाठीबल मुहैया कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें