सीवान, अरविंद कुमार सिंह : जिले के सराय थाना क्षेत्र के पपौर में 10 धुर जमीन के रजिस्ट्री के लिए पैसे के लेन-देन के विवाद में जमकर मारपीट हो गई है. मारपीट के दौरान चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इसमें तीन लोग जख्मी है, जिसमें एक की हालत नाजुक है. घायल को पटना रेफर किया गया है.
पैसे लेने के बाद भी दूसरे पक्ष ने नहीं की रजिस्ट्री : पीड़ित
मृतक ब्रजकिशोर तिवारी का पुत्र केशव तिवारी है. घायलों में काजल कुमारी, बृज किशोर तिवारी और राज मंगल तिवारी गंभीर रूप से जख्मी है. इन तीनों को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बृजकिशोर तिवारी की स्थिति बेहद ही गंभीर देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. घायल राजमंगल ने बताया कि उनके भाई केशव तिवारी ने गांव के ही अवध तिवारी को 10 धुर जमीन की रजिस्ट्री के लिए 25 लाख रुपया दिया था. दिसंबर माह में पैसे दिए गए थे. दिसम्बर में ही रजिस्ट्री भी होनी थी, लेकिन रजिस्ट्री कराने के दौरान पैसे की लेन देन में विवाद हो गया और अवध तिवारी ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की.
चाकू लगने से केशव की हो गई मौत
कई बार अवध तिवारी से जमीन रजिस्ट्री की बात कही गई, लेकिन उन्होंने नहीं किया. बाद में यह मामला कोर्ट में चला गया. कोर्ट के तरफ से मंगलवार को अवध तिवारी को नोटिस भेजा गया. कोर्ट के नोटिस जाने के बाद अवध तिवारी ने बुधवार को कन्हैया तिवारी, कमलेश तिवारी सहित करीब एक दर्जन लोगों के साथ लाठी डंटे चाकू लेकर केशव तिवारी पर धावा बोल दिया. घर में घुसकर मारपीट करने लगे जिसमें चाकू लगने से केशव की मौत हो गई. बीच बचाव करने आए तीन और लोगों को चाकू लगी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जो भी आरोपी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी : थानाध्यक्ष
इधर घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान के भेजा. सराय थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामला जमीन के रजिस्ट्री के लिए पैसे की लेनदेन की है. फिलहाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जो भी आरोपी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई होगी.