32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नक्सलियों की सुरक्षाबलों को उड़ाने की साजिश नाकाम, जमुई के जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

बरहट थाना क्षेत्र के कारमेघ पहाड़ी इलाके में पुलिस ने एक नक्सली ठिकाने का उद्भेदन कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने मामले की पुष्टि की है.

जमुई: बरहट थाना क्षेत्र के कारमेघ पहाड़ी इलाके में पुलिस ने एक नक्सली ठिकाने का उद्भेदन कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कारमेघ की पहाड़ियों में नक्सलियों का दस्ता छिपा हुआ है, जिसके बाद जिला पुलिस और सीआरपीएफ 215 बटालियन के नेतृत्व में बरहट थाना क्षेत्र के कारमेघ के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया.

अतिसंवेदनशील नक्सल सामग्रियों को किया गया बरामद

एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह ने बताया कि छापेमारी के दौरान जब हमारी टीम ने चोरमारा-कारमेघ पहाड़ी के इलाके में पहुंची तब वहां नक्सल ठिकाने का उद्भेदन किया गया. उन्होंने बताया कि जब उसकी तलाशी ली गयी तब उसमें नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखा गया एक मासकेट गन, 50 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक कैमरा फ्लैश, 4 एडैप्टर, 2 रिमोट कंट्रोल सेट सहित अन्य कई अतिसंवेदनशील नक्सल सामग्रियों को बरामद किया गया.

सीआरपीएफ व स्थानीय पुलिस टीम रही मौजूद

एएसपी अभियान ने बताया कि पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर व झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के माओवादी संगठन के द्वारा क्षेत्र में बरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत कारमेघ के जंगली इलाकों में उक्त सामग्रियों को छुपा कर रखा गया था. छापेमारी दल में सीआरपीएफ बी 215 बटालियन, ई 215 बटालियन, क्विक एक्शन टीम, बरहट थाना के पदाधिकारी सहित नक्सल सेल के जवान शामिल थे.

एक अगस्त को भी बरामद हुआ था विस्फोटक

बता दें कि जमुई जिले के बरहट के भरारी जंगलों से सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के जवानों ने बीते एक अगस्त शनिवार को एक बार फिर काफी संख्या में विस्फोटक एवं नक्सली सामान की बरामदगी की थी. समय रहते एसपी व इंटेलिजेंस ब्यूरो को नक्सलियों के मंसूबों की जानकारी मिल गई थी. जिससे नुकसान नहीं हुआ था. पुलिस ने मौके से तकरीबन 15 किलो का आईडी बम भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री,कारतूस, नक्सलियों से जुड़ा साहित्य, मेडिसिन, वर्दी सहित कई आपत्तिजनक सामान की बरामदगी की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें