हिसुआ. मुख्यमंत्री सड़क उन्नयन योजना के तहत से हिसुआ विधानसभा क्षेत्र में 84.7 किलोमीटर छोटी-बड़ी ग्रामीण सड़कों का निर्माण होगा. विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंड हिसुआ, नरहट व अकबरपुर में योजनाएं ली गयी हैं. जर्जर सड़कों का पुर्निर्माण और नये निर्माण का काम होगा. पथों का चौड़ीकरण कर मरम्मत कर निर्माण होगा. 5433.6 लाख रुपये से एनएच, एसएच और अन्य मुख्य मार्गों से जुड़ने वाले रोड, रास्ते व ट्रैक का निर्माण होगा. 300 मीटर से लेकर एक किमी, एक किमी से अधिक, दो किमी और दो किमी से अधिक सड़क और पथों का निर्माण होगा. एक-दो सड़कें लगभग तीन किलोमीटर तक की हैं. हिसुआ प्रखंड में 20 पथों का, नरहट प्रखंड में 18 पथों का और अकबरपुर में 16 पथों का निर्माण होगा. विधायक नीतू कुमारी ने बताया कि उनकी लगातार मांग और प्रयास से कार्य स्वीकृत हुआ है. जनता की मांग पर पथों को चिह्नित और अनुशंसित कर ग्रामीण कार्य विभाग में लगातार प्रयास किया था. उनके प्रयास का प्रतिफल के रूप में परिणाम सामने आया है. इन पथों के बन जाने से विधानसभा के सैकड़ों गांव के लोगों को आवागमन की काफी सुविधाएं मिलेगी. कई ऐसे मार्ग हैं, जिसके जीर्णोद्धार और निर्माण की आश ग्रामीण कई दशकों से लगाये हुए थे. एनएच-82, एसएच-08, एनएच-31 से जुड़ने वाले गांव और भीतर तक जाने वाले रास्ते, ट्रैक सहित आसपास के गांव के भीतर गये पथों से जुड़े मार्गों का काम होगा. स्वीकृति के बाद जल्द ही काम होने की आशा जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है