नवादा कार्यालय. जिले की विभिन्न क्षेत्रों में एसपी के निर्देश पर रोको टोको अभियान की तहत वाहन चेकिंग चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर के पास से बुधवार की अहले सुबह एक बाइक सवार को रोका गया. इसकी तलाशी की क्रम में एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद की गयी. मौके से पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं. एसडीपीओ सदर वन हुलास कुमार ने बताया हैं कि रोको टोको की तहत नगर थाना क्षेत्र से एक बाइक के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी तलाशी में एक कट्टा व तीन कारतूस बरामद की गयी हैं. पूछताछ में किसी घटना की अंजाम की फिराक में था, लेकिन वारदात देने की पहले पुलिस ने धर दबोचा हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर निवासी अरुण साव के बेटे रवि उर्फ गौरैया तथा मेसकौर थाना क्षेत्र के मेड़कुडी गांव निवासी अरविंद कुमार के बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. एसडीपीओ सदर ने बताया है कि गिरफ्तार अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा हैं. फिलहाल गिरफ्तार अपराधियों की विरोध बीएनएस की विभिन्न धाराओं की तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं. यह सच है कि पुलिस ने रोको टोको की तहत वाहन जांच में दो बदमाश को एक कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर एक वारदात को टाल दिया हैं. जरूरत है इसी तरह की पुलिस लगातार वाहन जांच सहित अन्य गस्ती अभियान चलाते रहे तो निश्चित अपराध व अपराधिक मामले में कमी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है