हिसुआ. प्रखंड कार्यालय सभागार में बुधवार को बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने मुखिया व मुखिआ प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के लेकर बैठक की. बीडीओ ने सही अहर्ता रखनेवाले और जरूरतमंदों को सर्वे में चिह्नित करने पर बल दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है. उनके प्रतिनिधि, समाजसेवी सभी लोग इसमें सहयोग कर जरूरतमंदों को इसका लाभ दिलाने की पहल करें. बीडीओ ने इस पर उपस्थित मुखिया व प्रतिनिधियों से सहयोग मांगा. पंचायत और गांवों में इसका प्रचार-प्रसार करने पर भी बल दिया. बीडीओ ने बताया कि सर्वेक्षण करने का काम 31 मार्च 2025 तक चलेगा. सर्वेक्षण के काम में सर्वेयर, पीआरएस, आवास सहायक, विकास मित्र आदि को काम में लगाया गया है. बीडीओ ने मुखिया और प्रतिनिधियों के अलावा संबंधित कर्मियों के साथ भी इसको लेकर बैठक की और काम को समय सीमा के भीतर अंजाम देने पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है