रजौली. चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआइ बब्लू कुमार के नेतृत्व में होली को लेकर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसके बावजूद झारखंड एवं अन्य जगहों से आनेवाले लोग एक-दो बोतल शराब को छुपाकर लाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. नतीजतन, उत्पाद बल शराब जब्त कर शराब के साथ सफर करने वाले लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रहा है. विगत शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार की सुबह तक विभिन्न यात्री वाहनों एवं दो बाइकों पर से कुल 16 बोतल विदेशी शराब व 11 केन बियर के साथ नौ लोगोंं को गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं होली के मद्देनजर जांच चौकी पर उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी गाड़ियों की सघन जांच की जा रही है. विगत शुक्रवार की देर रात उत्पाद एसआइ बब्लू कुमार द्वारा 750 एमएल वाले रॉयल स्टैग की एक बोतल के साथ पश्चिम बंगाल के मटिया ब्रिज थाना क्षेत्र निवासी स्व जगदीश साव के पुत्र हजारी लाल साव को गिरफ्तार किया है. वहीं नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र निवासी नंदू यादव के पुत्र बिट्टू कुमार के पास से 375 एमएल के 8 पीएम के एक बोतल, सिरदला थाना क्षेत्र के सांढ गांव निवासी अमीरक यादव के पुत्र राहुल कुमार के पास से 375 एमएल के आइकॉनिक का एक बोतल, बाइक संख्या जेएच12के1901 पर सवार कोडरमा जिला के तिलैया थाना क्षेत्र निवासी अमीरक यादव के पुत्र सुजीत कुमार के पास से 375 एमएल के आइकॉनिक का एक बोतल एवं बीआर21एबी1199 पर सवार शेखपुरा जिले के शेखपुरसराय थाना क्षेत्र निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र अनीश कुमार के पास से 180 एमएल के 8 पीएम का एक बोतल शराब बरामद किया गया. शनिवार की सुबह उत्पाद एएसआइ बिशु हेंब्रम ने न्यू चंद्रलोक बस संख्या बीआर02पीसी1740 पर सवार छपरा जिला के नयागांव थाना क्षेत्र निवासी प्रियनाथ गिरि के पुत्र चेतन कुमार, जगदीश गिरि के पुत्र मनोज कुमार गिरी, राजनाथ गिरी के पुत्र मेघनाथ गिरी एवं नवल ठाकुर के पुत्र महेश कुमार ठाकुर के पास से 12 बोतल विदेशी शराब एवं 11 केन बियर बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जब्त शराब व बाइकों के अलावे 9 गिरफ्तार लोगों के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी गिरफ्तार लोगों का अस्पताल में स्वास्थ्य जांच करवाकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. इस मौके पर उत्पाद सिपाही एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

