18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाकुंभ मेला स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में 10 गुना से भी ज्या उमड़ी भीड़

जिला और रेल प्रशासन दोनों रहे प्लेटफाॅर्म पर मुस्तैद

नवादा नगर. किऊल से नवादा होते हुए गया के रास्ते महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन बुधवार को चलायी गयी. इस ट्रेन की यह स्थिति रही कि समय से पहले नवादा के कुछ यात्री किऊल से ही जाकर ट्रेन में सीट लेकर बैठ गये. हालांकि, मेला स्पेशल ट्रेन का री-शेड्यूल किया गया है. पहले इसका समय किऊल से सुबह 11:00 बजे खुलने का था और नवादा 12:20 बजे में पहुंचने का समय था. लेकिन, बाद में इस मेला स्पेशल ट्रेन को किऊल से संध्या 5:00 बजे खुलने का निर्धारित समय तय किया गया और नवादा 6:20 पर पहुंचने का समय निर्धारित किया गया. मेला स्पेशल ट्रेन में सीट से पांच गुना श्रद्धालु सवार हो गये. महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की तादात में कमी नहीं आ रही है. रेलवे का मानना था कि माघी पूर्णिमा के बाद भीड़ कम होगी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. रेलवे स्टेशन पर लोगों की भीड़ देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह रुकने वाले नहीं है. जब तक संगम में डुबकी नहीं लगायेंगे, तब तक श्रद्धलुओं मानेंगे नहीं. अब तक महाकुंभ मेले में उमड़ रही भीड़ लेकिन फिर लोग कुछ समझने को तैयार नहीं. स्टेशन पर जिला प्रशासन और रेल पुलिस की ओर सुरक्षा चाक चौबंद रही. इधर, नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद यात्रियों ने कोई सीख नहीं ले रहे हैं. भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जिला प्रशासन और रेल प्रशासन अपने दल बल के साथ पहुंच कर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों से भरे प्लेटफाॅर्म से ट्रेन में बैठाने के लिए प्रयास करते रहे. किऊल से नवादा होते प्रयागराज जाने वाली महाकुंभ स्पेशल 03213 में ट्रेन के लिए साइट खुलते ही दस घंटे में ही सभी सीटे बुक कर ली गयी थी. जिसे 19 फरवरी को लौटने वाली शीट में बुकिंग की गयी. इस ट्रेन का आगे भी परिचालन करने की मांग जिले वासियों की ओर से हो रही हैं. किऊल से प्रयागराज जंक्शन के मध्य एक-एक ट्रिप कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया. अंतिम समय में रेल विभाग ने कुंभ नहाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए किऊल जंकशन से प्रयाग राज तक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन लखीसराय, शेखपुरा, वारसलीगंज, नवादा, तिलैया, वजीरगंज, गया, अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, चंदौली मझवार, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चुनार, मिर्जापुर, प्रयागराज जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन से प्रयाग राज जाने वालों के अलावा श्री राम के दर्शन के लिए जाने वालों को भी सुविधा मिलेगी और विंध्याचल दर्शन भी हो सकेगा. कई यात्री छूटे नवादा प्लेटफाॅर्म पर सैकड़ों यात्री मेला स्पेशल ट्रेन पर चढ़ने से चुक गये. भारी भीड़ के बीच सदर एसडीओ अखिलेश कुमार व पुलिस पदाधिकारी सदर एसडीपीओ हुल्लास कुमार, नगर थाना इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, सीओ विकेश कुमार सिंह, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, जीआरपी के मधुसूदन पासवान, आरपीएफ के संजय कुमार मुर्मू आदि लोगों से अनुरोध करते हुए ट्रेनों में यात्रियों को बैठाने का प्रयास करते दिखे. इस दौरान प्लेटफार्म पर भी भीड़ को कंट्रोल किया गया. मेला स्पेशल ट्रेन वारिसलीगंज स्टेशन पर पहुंचने पर इसका दरबाजा नहीं खोला गया, इसके कारण स्थानीय लोगों के द्वारा पत्थरबाजी भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel