मोबाइल की लाइट में किया काम
फोटो कैप्शन – अंधेरे में बैठे परिजन.– मोबाइल की लाइट में काम करती नर्स.
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय गुरुवार की शाम लगभग चार बजे हुई बारिश के कारण सदर अस्पताल एक और जहां अंधेरे में डूब गया, वहीं दूसरी ओर सदर अस्पताल के हर एक परिसर में पानी भर गया. स्थिति यह थी कि आने-जाने वाले मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. देखा गया कि सदर अस्पताल में पानी जमा हो जाने के कारण लाेगों को परेशानी हुई. सदर अस्पताल में बारिश होने पर इस प्रकार की समस्या देखने को मिलती है. दूसरी ओर यह देखा गया कि सदर अस्पताल में लाइट नहीं रहने के कारण कई वार्ड अंधेरे में डूब गये. उन वार्डों में प्रसव विभाग, सर्जिकल वार्ड, महिला वार्ड में अंधेरा छाया रहा. वही सर्जिकल वार्ड में यह भी देखा गया कि काम करने वाली सिस्टर अपने मोबाइल की लाइट को जलाकर अपना काम कर रही थी.अंधेरे में परेशान दिखे मरीज और उनके परिजन
सर्जिकल वार्ड में अंधेरा होने से मरीज के साथ-साथ उनके परिजन भी काफी परेशान दिखे. बातचीत के दौरान सदर अस्पताल में तुंगी से दिखाने के लिए आए मरीज अभिषेक कुमार के परिजन का कहना था कि यहां व्यवस्थाओं में भारी कमी है. अंधेरा होने के बाद लाइट नहीं है. पटेल नगर से दिखाने के लिए आए हुए मरीज आदित्य राज के स्वजनों ने कहा कि लाइट गुल है और मरीज को अंधेरे में पानी चढ़ रहा है. सर्जिकल वार्ड में ड्यूटी पर तैनात मोबाइल की लाइट में काम करते नजर आयी स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि अभी कुछ देर पहले लाइट गई है, तुरंत आ जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है