नवादा न्यूज : इनके मनोनयन से गांव स्तर तक पार्टी का विस्तार होगा प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने सिरदला प्रखंड अध्यक्ष के रूप में प्रदीप कुमार सुमन उर्फ छोटू यादव को मनोनयन पत्र दिया है. मनोनयन पत्र देते हुए जिलाध्यक्ष ने आशा व्यक्त की कि इनके मनोनयन से सिरदला प्रखंड में गांव स्तर तक पार्टी का विस्तार होगा तथा सरकार के विकास कार्यों को गांव स्तर पर पहुंचाने में मदद मिलेगी. सिरदला प्रखंड के पुराने व नये साथियों के साथ सामंजस्य बैठाकर पार्टी को विस्तार देंगे. मनोनयन पत्र देने के अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह कार्यालय प्रभारी जयशंकर चंद्रवंशी, शशि कुमार शेष, जिला अभियान प्रभारी डॉ सतीश कुशवाहा, राजीव रंजन, नीरज कुमार राकेश, किशोरी सिंह, मोहम्मद एहतेशाम कैसर, विनय साव, जय राम कुशवाहा, विनोद चौधरी, विनोद कुमार वर्मा, संजय कुमार, उपेंद्र चौहान, दिलीप कुमार, ओम प्रकाश चौहान, अजय कुमार राय, प्रदीप कुमार, मिथिलेश दास पंचायत समिति सदस्य, राजेश शर्मा पंचायत समिति सदस्य ऊपरडीह, सुरेश प्रसाद, नरेश प्रसाद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

