35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रामनवमी को लेकर रजौली में 21 और अमावां में 23 को निकाली जायेगी शोभायात्रा

शोभायात्रा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

फोटो- कैप्शन- थाना परिसर में बैठक करते थानाध्यक्ष व बजरंग दल के सदस्य. प्रतिनिधि, रजौली थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में रामनवमी पर निकाली जानेवाली शोभायात्रा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद से अरविंद विश्वकर्मा व धनंजय वर्णवाल उर्फ धन्नू व बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पिन्टू वर्मा मौजूद रहे. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र से कुल छह स्थानों से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जानी है. इसमें 17 अप्रैल को हरदिया सेक्टर ए व सेक्टर डी, 21 अप्रैल को नीचे बाजार स्थित राज शिव मंदिर, पुरानी बस स्टैंड रजौली व डीह रजौली एवं 23 अप्रैल को अमावां से रामनवमी शोभायात्रा निकाली जानी है. इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ते इंतेजाम किये गये हैं. निर्गत लाइसेंस में निर्धारित रूट से ही शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकाले जाने की अपील की गयी है. बैठक में उपस्थित बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिंटू वर्मा द्वारा शोभायात्रा के दौरान संवेदनशील स्थानों को थानाध्यक्ष को बताया गया है. साथ ही रजौली में निकलने वाले शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाओं के शामिल होने की बात कही गयी. इस बार शोभायात्रा राज शिव मंदिर से रजौली थाना से होते हुए बिजली ऑफिस, बजरंगबली चौक से पुरानी बस स्टैंड होते हुए जगदीश मार्केट से पुनः राज शिवाला मंदिर के समीप समापन होगा. शांति समिति की बैठक में सभी लोगों से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई. बैठक में आये लोगों ने पुलिस एवं प्रशासन को पूरी तरह सहयोग देने को आश्वस्त किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें