कौआकोल.
डीएम रवि प्रकाश के निर्देश पर कौआकोल बीडीओ डॉ अखिलेश कुमार ने सोमवार को शहीद जवान मनीष कुमार के घर पांडेयगंगौट पहुंचकर सरकारी स्तर से 21 लाख रुपये का चेक दिया. अधिकारी ने चेक शहीद जवान मनीष कुमार की माता सुशीला देवी को सौंप. बीडीओ ने बताया कि डीएम रवि प्रकाश को सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग आरक्षी शाखा बिहार, पटना व मुख्यालय झारखंड एवं बिहार सब एरिया दानापुर कैंट के द्वारा पत्राचार कर जम्मू एवं कश्मीर में ओपी रक्षक शहीद मनीष कुमार के निकटम आश्रित उनकी माता सुशीला देवी को उचित पहचान पर अनुग्रह राशि के रूप में 21 लाख रुपये का चेक भुगतान करने का निर्देश प्राप्त हुआ था. जिसके आलोक में स्थानीय मुखिया दीपक कुमार व पैक्स अध्यक्ष राहुल रत्नेश की मौजूदगी में शहीद जवान मनीष की माता सुशीला देवी को 21 लाख रुपये का चेक घर जाकर सौंपा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है