27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से गेहूं की फसल खाक, लाखों का नुकसान

प्रखंड के शुम्भाडीह गांव की घटना

काशीचक.

प्रखंड के शुम्भाडीह गांव निवासी सुभाष प्रसाद, अरुण प्रसाद, प्रवेश प्रसाद, पिंटू, नीतीश, सूर्यमणि प्रसाद, रामानंदन, शशी प्रसाद, रामनरायण, प्रवीण, शैलेश सहित अन्य किसानों के खेत में आग लग गयी. इससे कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने चंद मिनटों में रौद्र रूप धारण कर लिया. बताया जाता है कि थालपोश गांव के किसान गेहूं की कटनी करने उपरांत खेत में आग लगा दिये. यह आग धीरे-धीरे कई गांव के खेतों में लगे फसल को अपने लपेटे में ले लिया. मौके पर रहे उत्साही युवकों ने सक्रियता दिखाते हुए मोटर पम्प की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. फिर घटना की सूचना पाकर तीन दमकल गांव पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक सब जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि 200 बीघे में लगे गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी है. इस संबंध में ग्रामीण सुभाष प्रसाद, अरुण प्रसाद ने काशीचक थाना में आवेदन देकर थालपोस के किसानों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. मुखिया प्रतिनिधि टुना महंतों ने बताया कि किसानों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का कार्य किया जायेगा. अंचल अधिकारी दिव्यांशु कुमार शाह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अभी शिकायत नहीं किया गया है. ऐसे प्राप्त जानकारी की पुष्टि के लिए राजस्व कर्मचारी को भेजकर उक्त गांव में आग से हुई क्षति का आकलन किया जायगा, ताकि आपदा प्रबंधन विभाग को प्रतिवेदन भेजा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें