आभूषण व नकदी नौ हजार रुपये की चोरी
प्रतिनिधि, रोह.
रूपौ बाजार स्थित प्रभात ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी दुकान से अपराधियों ने लाखों रुपये के जेवरात चुरा लिये. घटना बुधवार की रात की बतायी जा रही है. दुकानदार रमेश प्रसाद वर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार की शाम दुकान बंद करने के बाद वह अपने घर चले गये. गुरुवार को जब दुकान को खोला, तो अंदर का नजारा देख कर पैरों तले जमीन खिसक गयी. दुकान के अंदर तिजोरी का ताला कटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था. तिजोरी के अंदर से 20 ग्राम सोना के जेवर और डेढ़ किलो चांदी के जेवर गायब थे. गल्ला से नौ हजार रुपये गायब थे. पीड़ित के मुताबिक, चोर दुकान की ऊपरी मंजिल की दीवार काटकर अंदर घुसे और सीढ़ी पर लगे गेट तोड़ कर दुकान में प्रवेश किये. तिजोरी का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने पर रूपौ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और विस्तृत जानकारी ली. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है