27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

95 बच्चियों के स्वास्थ्य की हुई जांच

नवादा न्यूज : कस्तूरबा गांधी विद्यालय

नवादा न्यूज : कस्तूरबा गांधी विद्यालय

प्रतिनिधि,

मेसकौर.

प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विद्यालय में पढ़ रही बच्चियों की स्क्रीनिंग की. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों की स्कीनिंग जांच कर मिलने वाली गंभीर बीमारियों का इलाज मुफ्त में सरकारी अस्पतालों में कराया जाता है. इसको लेकर मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी सुबीर कुमार की देखरेख मे 95 बच्चियों की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्तूरबा बालिका विद्यालय मेसकौर में पहुंच कर बच्चियों की जांच की. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्य रूप से बच्चियों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में लू से बचाव का उपाय बताया गया और ओआरएस पाउडर दिया गया. साथ ही बहरापन, आंख से कम दिखाई देना, दिव्यांगता, दांत व हृदय से संबंधित गंभीर बीमारियों की जांच भी की गयी. मौके पर चिकित्सक रवैया कश्फी, फार्मासिस्ट सुजीत कुमार, कस्तूरबा गांधी संचालक अशोक कुमार एवं वार्डेन संजू कुमारी आदि उपस्थित रहे. इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि बच्चों में गंभीर बीमारी का लक्षण मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज तथा उसका आपरेशन मुफ्त में किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel