कौआकोल.
प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरौन बाजितपुर में मंगलवार को युवा लोकतंत्र का जीवंत स्वरूप देखने को मिला है, जहां विद्यालय में बाल संसद के गठन के लिए विभिन्न पदों पर नियमत ढंग से मतदान कार्य संपन्न कराया गया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि गठन प्रक्रिया के तहत हुए मतदान में विद्यालय के शिक्षक व चुनाव करने में सहयोगी की भूमिका निभा रहे रणधीर कुमार, दिनेश प्रसाद, शंभू कुमार, संतोष कुमार, निर्मला कुमारी व रूबी कुमारी की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं, इस निर्वाचन प्रक्रिया में युवा पीढ़ी को लोकतांत्रिक मूल्यों और चुनावी प्रक्रिया से अवगत कराया गया. बाल संसद का गठन के लिए गुप्त मतदान की प्रक्रिया अपनायी गयी. भारतीय चुनाव प्रक्रिया के आधार पर 17 स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न पदों के लिए अपना नामांकन दर्ज करवाए जाने के उपरांत वोटिंग की प्रक्रिया करायी गयी. जानकारी के अनुसार, छह पदों के लिए चुनाव संपन्न कराये गये हैं. इन में प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री, जल व कृषि मंत्री, विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री, खेल एवं संस्कृति मंत्री तथा सुरक्षा मंत्री पद के लिए उम्मीदवारों के बीच मतदान कराया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि बुधवार को मतगणना के बाद नयी गठित कमेटी का शपथ ग्रहण कराया जायेगा व उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों से अवगत कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है