नवादा नगर.
ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन ऑफ इस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर दानापुर मंडल की नवादा शाखा का गठन खुला अधिवेशन व आमसभा में बुधवार को चुनाव हुआ. इसके साथ ही ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्पलाइ रिजर्वेशन ऑफ इंडिया सेंट्रल रेलवे हाजीपुर दानापुर मंडल की नवादा शाखा का गठन के साथ आमसभा व चुनाव प्रक्रिया स्टेशन रोड परिसर में संपन्न हुई. आमसभा में चुनाव की प्रक्रिया की गयी. इसमें राकेश रंजन को शाखा सचिव व नीरज कुमार दीपक कुमार, नवीन कुमार को अपर शाखा सचिव बनाये गये. वहीं, शिव शंकर कुमार को शाखा अध्यक्ष, अजय कुमार शाखा कार्यकारी अध्यक्ष, मुकेश रंजन शाखा वरीय उपाध्यक्ष बनाया गया, पिंटू कुमार, तारकेश्वर प्रसाद, विपिन बिहारी सिंह, रमेश चंद्र सिंह को सहायक सचिव, सुधाकर कुमार, इंद्रजीत कुमार, कुमार सागर, अमित कुमार को संगठन सचिव, अविनाश कुमार को वित्त सचिव बनाये गये. साथ ही ऑल इंडिया ओबीसी सेंट्रल रेलवे ने ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव पारित किया गया. शाखा कार्यालय के लिए प्रशासन से मांग करने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. चुनाव पर्यवेक्षक ने नामांकन पत्रों की जांच की. सभी पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र ही प्राप्त हुआ. इसलिए आम भा में उपस्थित सदस्यों ने हाथ उठाकर निम्नलिखित सदस्यों को शाखा पदाधिकारी को निर्वाचित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है