नवादा न्यूज : रजौली चेकपोस्ट पर कोलकाता से आ रही बस में शराब के साथ धराया
अकबरपुर.
बलिया बुजुर्ग पंचायत की मुखिया किरण कुमारी के देवर को विदेशी शराब तस्करी के आरोप में रजौली चेकपोस्ट पर शनिवार को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मुखिया बिनोद कुमार राकेश उर्फ टाम प्रसाद के भाई अजीत कुमार वर्मा पर शराब तस्करी का आरोप है. होली को लेकर रजौली चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम सख्ती से जांच कर रही है. शनिवार को कोलकाता से आ रही एक बस की तलाशी ली गयी. बस की पिछली सीट के नीचे एक झोले में विदेशी शराब की चार बोतलें मिलीं. अधिकारियों ने यात्रियों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने शराब की जिम्मेदारी नहीं ली. झोले पर लिखे पते और यात्रियों के आधार कार्ड की जांच की गयी. इसमें अजीत कुमार वर्मा का पता झोले पर लिखे पते से मेल खा गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधिनियम के तहत तीन लीटर शराब तस्करी के आरोप में उसे जेल भेज दिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद बलिया बुजुर्ग पंचायत में यह मामला चर्चा का विषय बन गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है