19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

170 फुटपाथी दुकानों पर चला बुलडोजर

नवादा न्यूज : बाइपास में एनएच-20 की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

नवादा न्यूज : बाइपास में एनएच-20 की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर बाइपास के समीप लगभग 170 फुटपाथी दुकानों पर गुरुवार को प्रशासन का डंडा चला. बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सीओ मो गुफरान मजहरी, सीआइ नंदन कुमार, फोरलेन मेंटेनेंस का काम कर रहे हरदिया हसनपुरा हाइवे प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्टर मैनेजर आरके त्रिपाठी एवं पीटीसी रामुन चौधरी के अलावे सशस्त्र पुलिस बल मौजूद रहे. प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि बीते दो वर्षों से बाइपास एवं आसपास के क्षेत्रों में एनएच की जमीन पर अवैध रूप से फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकान लगा रहे थे. इसको लेकर कई बार माइक से प्रचार-प्रसार कर उन्हें हटने को कहा गया. साथ ही कई बार नोटिस भी दिया गया, किंतु लोगों द्वारा दुकानों को हटाया गया. इसके बाद एनएच पर अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन से गुहार लगायी गयी. प्रोजेक्ट मैनेजर ने कहा कि गुरुवार की दोपहर दो बजे तक स्वतः दुकान हटाने को कहा गया. इसके बाद दुकानदार अपनी दुकान खाली कर झुग्गी झोपड़ी को छोड़ दिये. उसको प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर चलवाकर हटाया गया है. साथ ही यह तर्क भी दिया गया कि सड़क किनारे फुटपाथी दुकानों के समीप लोगों की भीड़ रहने से बड़ी सड़क दुर्घटनाएं घटित हो सकती हैं, जबकि अवैध बस पड़ाव को लेकर वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया. जल्द ही रजौली में एक बस पड़ाव होगा.

रजौली में नहीं है कोई बस स्टैंड

अनुमंडल मुख्यालय होने बावजूद रजौली में बसों के पड़ाव के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है. पूर्व की भांति अब भी बसों का ठहराव सड़कों पर किया जाता है. फोरलेन बनने के बाद बने अंडरपास के समीप भी अधिकांश बसों का ठहराव होते आ रहा है. इन्हीं जगहों के समीप सड़क के किनारे फुटपाथी दुकानें लगी रहती थीं. इससे ऐसा प्रतीत होता था कि यहां बस स्टैंड है.

फुटपाथी दुकानों से रहती थी चहलपहल

रजौली बाइपास में वर्षों से लोग बस स्टैंड समझकर यात्रा कर रहे थे. फुटपाथी दुकानदारों के कारण बाइपास में चहलपहल बनी रहती थी. फुटपाथी दुकानों को हटाये जाने से बाइपास वीरान हो गया है और यात्रियों को रात्रि में अंधेरे और सुनसान रास्तों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel