पहल. डीआरडीए भवन में शांति समिति की हुई बैठक
Advertisement
लोगों से शांति व सद्भाव बनाये रखने की अपील
पहल. डीआरडीए भवन में शांति समिति की हुई बैठक बैठक में डीएम व एसपी भी हुए शामिल नवादा नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के डीआरडीए भवन में हुई शांति समिति की बैठक में धार्मिक पोस्टर क्षतिग्रस्त करने के बाद पत्थरबाजी पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में शामिल समाज […]
बैठक में डीएम व एसपी भी हुए शामिल
नवादा नगर : जिला पदाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में समाहरणालय के डीआरडीए भवन में हुई शांति समिति की बैठक में धार्मिक पोस्टर क्षतिग्रस्त करने के बाद पत्थरबाजी पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. बैठक में शामिल समाज के बुद्धिजीवियों ने कहा कि नवादा में कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा भाईचारा बिगाड़ने की कोशिश की गयी, लेकिन आपसी प्रेम और भाईचारा की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण गलत मंसूबों वाले लोग सफल नहीं हो पाते हैं. शांति समिति की बैठक में समाजसेवी राजीव सिन्हा, चांद अंसारी, कैलाश विश्वकर्मा,अनवर भट्ट, विनय यादव, मसीहउद्दीन आदि ने भी अपने विचार रखे और लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की. बैठक में डीएम मनोज कुमार ने कहा कि लोग खुद को असुरक्षित नहीं समझें, पुलिस-प्रशासन लोगों को सुरक्षा देगा.
उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों की शिनाख्त की जा रही है. एसपी विकास बर्मन ने कहा कि प्रशासन असामाजिक तत्वों से निबटना जानता है. मोबाइल एवं सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर साक्ष्य तैयार कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बैठक में सदर एसडीओ राजेश कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, डीपीआरओ परिमल कुमार, नप चेयरमैन इजहार रब्बानी, वार्ड पार्षद राजेश कुमार मुरारी, अरविंद गुप्ता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement