19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला : पर्व-त्योहार जैसा माहौल

रजौली : शनिवार बिहार के हर निवासी के लिए गर्व भरा दिन था. सुबह से ही पूरे रजौली प्रखंड में चहल-पहल देखी गयी. सभी अपने प्रदेश के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम कर मानव शृंखला के निर्माण के लिए आतुर थे. रजौली के लोगों ने आज खुद को खुशनसीब माना और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश […]

रजौली : शनिवार बिहार के हर निवासी के लिए गर्व भरा दिन था. सुबह से ही पूरे रजौली प्रखंड में चहल-पहल देखी गयी. सभी अपने प्रदेश के लिए एक-दूसरे का हाथ थाम कर मानव शृंखला के निर्माण के लिए आतुर थे. रजौली के लोगों ने आज खुद को खुशनसीब माना और इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तहे दिल से शुक्रिया कर कहा कि उनका संकल्प को आज दुनिया ने देखा. मानव शृंखला को लेकर पर्व-त्योहार जैसा माहौल रहा. महिलाओं में गजब का उत्साह देखा गया.

एनएच 31 पर भी चहल-पहल रही.जनप्रतिनिधियों में भी उत्साह देखा गया. अनुमंडल पदाधिकारी शंभु शरण पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने सभी प्रखंड के पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों को हिदायत दी थी कि 12.15 से एक बजे के बीच बननेवाली मानव शृंखला के दौरान यातायात परिचालन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करें. सभी जगह पर तमाम तरह की सुविधा मुहैया कराई गयी थी, ताकि किसी को कोई परेशानी न हो. अनुमंडल पदाधिकरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे का हाथ थाम कर मानव शृंखला की शुरुआत की. बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अवधेश कुमार, दंडाधिकारी यशवंत कुमार सम्मैयार व कई राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

सिरदला >> मद्य निषेद्य के समर्थन में शनिवार को प्रखंड में 25 किमी लंबी शृंखला बनायी गयी. लोग सुबह से ही मानव शृंखला के निर्माण को लेकर जुटने लगे. महिलाओं व बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया. प्रखंड के स्टेट हाइवे 70 पर गया जिले की सीमा मुरली दुआरी से लेकर रजौली प्रखंड की सीमा जमुगांय पुल तक 16 किमी लंबी व सिरदला फुल बगान चौक से नरहट प्रखंड की सीमा बर्री मोड़ तक 10 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी गयी. इसमें 45 हजार लोगों ने भाग लिया. व्यावसायिक संघ ने समर्थन में भाग लिया और करीब दो घंटे तक अपनी दुकान बंद रखी. प्राइवेट चिकित्सकों ने पानी व बिस्कुट की व्यवस्था की गयी थी. बांधी पंचायत के मुखिया कमला देवी व ग्रामीणों ने रंगोली व गेट का निर्माण किया था.
रोह>> शनिवार को कादिरगंज मोड़ से दीपनगर रूपौ तक की मानव शृंखला में प्रखंड के 45 हजार लोग गाजे-बाजे के साथ शामिल हुए. प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों का योगदान भी भरपूर रहा. रोह बाजार के ग्रामीणों, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व वरीय नागरिक संघ के सदस्यों द्वारा मानव शृंखला में शामिल बच्चें व महिलाओं को बिस्कुूट व पानी पिलाने का काम किया. जोनल पदाधिकारी बीडीओ डॉ अंजनी कुमार, सीओ अमरेश कुमार सुबह से ही मानव शृंखला बनाने में तत्पर रहे.
गोविंदपुर >> शनिवार को मानव शृंखला को सफल बनाने के लिए प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी व जनप्रतिनिधि तत्पर दिखे. गोविंदपुर की नौ पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व जीविका की दीदियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. दर्शन नाला से गोविंदपुर चौक तक मुखिया अफरोजा खातून के नेतृत्व में मानव शृंखला बनी. बीडीओ दीपक कुमार कौशिक ने बताया कि मानव शृंखला को सफल बनाने को लेकर पूरे प्रखंड में 15 कलस्टर बनाये गये थे. मौके पर सीओ अजय राज, थाना प्रभारी उमाशंकर, प्रमुख रिकुं कुमारी, पंचायत समिति रेखा देवी के साथ प्रखंड के सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें