12 घंटे के अखंड-कीर्तन में जुटे श्रद्धालु
Advertisement
हनुमत जयंती पर उमड़ी भक्तों की भीड़
12 घंटे के अखंड-कीर्तन में जुटे श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा के लिए रही लोगों में होड़ नवादा कार्यालय : जय राम, जय राम, जय जय राम, संकट मोचन कृपा निधान के अखंड-कीर्तन की रसधार में श्रद्धालु झूम उठे. हनुमत जयंती समारोह को लेकर संकटमोचन मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर […]
मंदिर की परिक्रमा के लिए रही लोगों में होड़
नवादा कार्यालय : जय राम, जय राम, जय जय राम, संकट मोचन कृपा निधान के अखंड-कीर्तन की रसधार में श्रद्धालु झूम उठे. हनुमत जयंती समारोह को लेकर संकटमोचन मंदिर में शनिवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर आये भक्तों में संकटमोचक प्रभु हनुमान के दर्शन को होड़ मची थी. श्रद्धालुओं ने गर्भगृह में स्थित हनुमान जी की प्रतिमा का 108 बार परिक्रमा किया. परिक्रमा में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से लेकर देर शाम तक देखी गयी. मंदिर प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक महंथ अर्जुनदेव उदासीन भक्तों के सेवा में तत्पर दिखे. पुजारी नकुलदेव के मार्गदर्शन में पवनपुत्र हनुमान की प्रतिमा को फूल माला,
सोने चांदी के मुकुट, अकवन के पत्तों की विशाल माला सिंदूर आदि से बड़े ही मनोहारी ढंग से सजाया गया था. परिक्रमा में श्रद्धालु भक्ति भाव से बजरंग वली के चरित्र, हनुमान चालीसा, हनुमानाष्टक, बजरंग बाण आदि का पाठ करते दिखे. कलाकारों ने अखंड पाठ के साथ देर रात तक भजन-कीर्तन भी प्रस्तुत किया. 10 दिवसीय हनुमत जयंती कार्यक्रम का समापन ध्वजारोहण, हवन, अखंड-कीर्तन सहित भजन कार्यक्रम के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement