वारिसलीगंज : शहर स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल में चित्रकला (ड्राइंग) की प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. इसमें विद्यालय के पहली से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर मौजूद विद्यालय के निदेशक परमानंद ने बताया कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपनी कला का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने की दिशा में प्रयासरत है.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अव्वल आनेवालों को सम्मानित किया जायेगा. कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य प्रतियोगिता में भी भाग लेनी चाहिए, जो आगे बढ़ने में मददगार साबित होगी. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के उपनिदेशक शीतल ने बताया कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने व उत्साह भरने में सहायक सिद्ध होता है.
प्रतियोगिता परीक्षा में तनुजा कुमारी, शुभ लक्ष्मी, नेहा कुमारी, मुस्कान कुमारी, राज लक्ष्मी, मोहित कुमार, मित्तु अग्रवाल, सेफाली कुमारी, अनु प्रिया सहित दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा का देखरेख चुन्नु कुमार, शवनम कुमारी, सविता कुमारी, बबीता कुमारी, हरेराम कुमार, राहुल कुमार, सतीश कुमार, सीताराम, सुबोध कुमार, राजेश कुमार आदि करते दिखे.