31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस, इ-रिक्शा व ट्रक की टक्कर में 14 लोग जख्मी

हिसुआ : मंगलवार को देर शाम हिसुआ.नवादा पथ के माहुली गांव के समीप बसए ई.रक्शिा और ट्रक की भीषण टक्कर हुई जिसमें बस और ई.रक्शिा सवार कुल 14 जख्मी हुए हैं. इ रिक्शा सवार गोंदापुर, नवादा की रहने वाली शहनाज बानो की हालत काफी गंभीर है. उसे नवादा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया […]

हिसुआ : मंगलवार को देर शाम हिसुआ.नवादा पथ के माहुली गांव के समीप बसए ई.रक्शिा और ट्रक की भीषण टक्कर हुई जिसमें बस और ई.रक्शिा सवार कुल 14 जख्मी हुए हैं. इ रिक्शा सवार गोंदापुर, नवादा की रहने वाली शहनाज बानो की हालत काफी गंभीर है. उसे नवादा सदर अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है. उसका छोटा बेटा गुलाब भी जख्मी है.
रिक्शा पर सवार एक चातर के रहने वाले मो़ सरफराज मोहम्मद अरशद और मोहम्मद जाहिद घायल हैं. बस पर सवार सलेमपुर गया के रहने वाले अनिल साव जख्मी हैं. इन सभी का ईलाज सदर अस्पताल नवादा में चल रहा है. जानकारी के अनुसार नवादा की ओर से आती बस और ट्रक की सीधी टक्कर हुई और इसी दरम्यान एक इ रिक्शा भी चपेट में आ गया. बस और इ रिक्शा बुरी तरह से क्षतग्रिस्त है. इधर टक्कर में हिसुआ और नारदीगंज के 08 लोग जख्मी हुए हैं. इन का ईलाज पीएचसी हिसुआ में कराया जा रहा है.
जख्मी होने वाले में हिसुआ के कैथिर गांव के पांच गौतम कुमार, शंभु कुमार रजनीश कुमार, मोनु कुमार और सौऱभ कुमार है. एक नारदीगंज, आदमपुर गांव के शक्षिक रामकुमार राम है. अन्य दो घायलों में हिसुआ पीएचसी में चल रहे निर्माण कार्य में लगे मजदूर हैं जो नवादा से लौट रहे थेण् दोनों सुनील कुमार और रामवीर कुमार लखीसराय के रहने वाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें