Advertisement
भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटी
सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने की थी शरारत हिसुआ माहुरी में भूमि विवाद का मामला हिसुआ : प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को मां मथुरासिनी, माहुरी मंडल सेवा समिति के सामने की भूमि पर से संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटा दिया. समीप में बनाये गये गाय के गौशाले को भी हटा कर […]
सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने की थी शरारत
हिसुआ माहुरी में भूमि विवाद का मामला
हिसुआ : प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को मां मथुरासिनी, माहुरी मंडल सेवा समिति के सामने की भूमि पर से संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को हटा दिया. समीप में बनाये गये गाय के गौशाले को भी हटा कर ईंट व झोपड़े के सामान को जब्त कर लिया गया़
सोमवार की रात को ही वहां अज्ञात लोगों के द्वारा प्रतिमा स्थापित की गयी थी़ सुबह होते ही हो-हल्ला शुरू हो गया. माहुरी मंडल के लोगों के विरोध पर प्रशासन ने यह पहल की. विदित हो कि संकट मोचन मंदिर के पीछे व माहुरी सेवा सदन के सामने की सरकारी भूमि पर प्रतिमा को रातों-रात स्थापित किया गया था, जैसा कि प्रशासन और लोगों का कहना है.
उक्त भूमि पर अतिक्रमण करने को लेकर कई माह से माहुरी समाज व महादलितों के बीच विवाद चल रहा है. माहुरी समाज के लोग उक्त सरकारी भूमि पर अतिक्रमण और कब्जा जमाने का विरोध कर रहे हैं जबकि महादलित समाज उक्त स्थल पर केवल गोशाला और गाय को बांधने का स्थल बनाये जाने की बातें कह रहे थे.
अभियान में सीओ पिंटू कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, एसआई दिलीप कुमार, पैंथर्स प्रभारी अवधेश पांडेय सहित पुलिस और सैप के जवान शामिल थे. सीओ व थानाध्यक्ष ने बताया कि भूमि सरकारी है़ उसपर विवाद चल रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement