इस होली भर लो झोली स्कीम की विजेता सुशीला देवी के पति को एलइडी टेलीविजन देते प्रसार प्रबंधक दीप नारायण ठाकुर.
Advertisement
आखिरी दिन सैकड़ों पाठकों ने सौगात से भरी झोली
इस होली भर लो झोली स्कीम की विजेता सुशीला देवी के पति को एलइडी टेलीविजन देते प्रसार प्रबंधक दीप नारायण ठाकुर. नवादा : इस होली भर लो झोली, उपहार योजना के दूसरे दिन शनिवार को प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय में सैकड़ों पाठकों की झोली उपहारों की सौगात से भरी. कार्यालय पहुंच रहे पाठक खुशी-खुशी […]
नवादा : इस होली भर लो झोली, उपहार योजना के दूसरे दिन शनिवार को प्रभात खबर के स्थानीय कार्यालय में सैकड़ों पाठकों की झोली उपहारों की सौगात से भरी. कार्यालय पहुंच रहे पाठक खुशी-खुशी घर वापस लौट रहे थे. किसी के हाथ में वाटर बोतल तो कोई मिल्क पॉट लिये थे. किसी के हाथ में बेडशीट, तो कोई जूस पॉट लिये खुश नजर आ रहे थे. हर कोई अखबार के इस उपहार योजना की सराहना कर रहे थे.
आरएमडब्ल्यू कॉलेज के पास चाइपिंग इंस्टीट्यूट चला रहे गोवर्धन प्रसाद ने कहा कि प्रभात खबर की उपहार योजना आम के आम और गुठली के दाम जैसी साबित हो रही है. इन्हें तीन वाटर बोतल का सेट मिला है. नवादा के ही राजेंद्र प्रसाद को बेडशीट के साथ पिल्लो कवर का सेट मिला है.
इस योजना का लाभ शहर के बड़े पाठक वर्ग के साथ जिले के सभी 14 प्रखंडों के पाठकों को मिला है. मिरजापुर की दीपमाला ने कहा- प्रभात खबर की उपहार योजना ने पाठकों के साथ अपनी कनेक्टिविटी बनाने का बेहतर प्रयास है. सोनाली सिंह भी वाटर बोतल पाकर खुश दिख रही थी. कंपनी के सरकुलेशन एक्सक्यूटिव रोहित सिंह ने पाठकों को उपहार भेट किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement