14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी की सालगिरह मनाने से पहले उजड़ गया सुहाग

वारिसलीगंज : शादी की पहली साल गिरह मनाने से पहले स्मिता की मांग सुनी हो गयी. गुरुवार का दिन चार माह पहले ब्याही गयी स्मिता के लिए मनहूस साबित हुई. पति लव कुमार सिंह के नदी में डूब जाने की सूचना के बाद नवविवाहिता की हालत काफी नाजुक हो गयी है. रो-रो कर इसका बुरा […]

वारिसलीगंज : शादी की पहली साल गिरह मनाने से पहले स्मिता की मांग सुनी हो गयी. गुरुवार का दिन चार माह पहले ब्याही गयी स्मिता के लिए मनहूस साबित हुई. पति लव कुमार सिंह के नदी में डूब जाने की सूचना के बाद नवविवाहिता की हालत काफी नाजुक हो गयी है. रो-रो कर इसका बुरा हाल हो गया है. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम द्वारा लव के शव को खोज निकालने की सूचना बाद विधवा बनी स्मिता पर जैसे दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा.

बार-बार पति के साथ बिताये क्षण को याद कर दहाड़ मारती और बड़बड़ाती हुई कहती कि अगर हमर बतिया मानथिन हल तब उनखरा काल नअ अतै हल. यानी नहाने के लिए नदी पर जाने से पहले लव को पत्नी ने घर में ही नहाने की जीद की, लेकिन उसने बात नहीं मानी थी. विधवा के विलाप से कठोर दिल वाले व्यक्तियों की आंखों से भी आंसू निकल आ रहे थे. वह बीच बीच में कहती कि हम अब केकरा भरोसे रहबै हो रजवा.

इसी प्रकार से कलेजे को दहला देने वाली क्रंदन लव की मां मिंती देवी व पिता सुरेंद्र प्रसाद सिंह की है. जिन्होंने अपना तीन में से ज्येष्ठ पुत्र को गंवा चुकी थी. घर के कोने में बैठी दादी 65 वर्षीया विधवा शकुंतला देवी की सिसकियां लेते हुए बीच बीच में कमाऊ पोते के निधन से सुध बुध खो रही थी. युवक की मौत से अब्दालपुर में मातम का माहौल देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें